वरिष्ठ पत्रकार ने दिया काटजू के कथन का जवाब

justice m katzuवरिष्ठ पत्रकार शंभूनाथ शुक्ल ने पीसीआई अध्यक्ष जस्टिम मार्कंडेय काटजू के कथन का सटीक जवाब फेसबुक पर दिया है। उन्होंने कहा है कि जस्टिस मार्केण्डय काटजू के इस कहे पर गौर करना चाहिए कि पत्रकार बनने के लिए किसी व्यक्ति के पास इसकी व्यावसायिक डिग्री जरूर हो। मुझे लगता है कि मौजूदा पत्रकारिता संस्थानों के पास इसका कोई निर्धारित पाठ्यक्रम भी नहीं है इसलिए प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) इसका कोर्स भी तय करे तथा पीसीआई एक दिखावटी संस्था होने की बजाय यह भी ठीक मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) या बार कौंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की तरह सक्षम संवैधानिक संस्था होनी चाहिए।

पीसीआई में रजिस्ट्रेशन के बाद ही कोई व्यक्ति पत्रकारिता कर सकता है तो न सिर्फ पत्रकारिता का भविष्य संवरेगा वरन् एक पत्रकार के जीवन में भी स्थिरता और गंभीरता आएगी। आज मीडिया में जो अराजकता है वह भी इससे दूर होगी। इसके लिए जरूरी यह भी होगा कि पीसीआई का अध्यक्ष किसी रिटायर्ड जज को बनाने की बजाय किसी सीनियर पत्रकार को आमराय से बनाया जाए। लेकिन पीसीआई का अध्यक्ष हो किसी भारतीय भाषा का पत्रकार ही।

error: Content is protected !!