पीएम उम्मीदवार बनने के बाद पद छोड़ देंगे मोदी!

30_06_2013-30nmodicmgप्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद नरेंद्र मोदी चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं। उनकी जगह सुषमा स्वराज या अरुण जेटली को कमान दी जा सकती है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा में असंतुष्टों को मनाने के लिए एक नया पैंतरा चला जा रहा है। खबर मिल रही है कि यदि मोदी पीएम पद के उम्मीदवार बनाए जाते हैं तो उन्हें चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष का पद छोड़ना होगा और उनकी जगह सुषमा या जेटली को कमान दी जा सकती है। उधर, जैसे-जैसे मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने का समय नजदीक आ रहा है, भाजपा में हलचल तेज हो गई है। वरिष्ठ नेताओं के बीच मिलने-जुलने और विचार-विमर्श का सिलसिला तेज हो गया है। गौरतलब है कि 13 सितंबर को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक होने वाली हैं जिसमें मोदी के नाम का एलान किया जा सकता है। इसलिए बुधवार को पहले से नाराज चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से राजनाथ सिंह मिलने गए हैं। इससे पहले मंगलवार को नितिन गडकरी ने भी उनसे मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि आडवाणी अभी भी मोदी को लेकर अपने रुख पर कायम हैं।

error: Content is protected !!