सांसद सत्यबृत चतुर्वेदी ने गंगेले के कार्यो की सराहना

45 ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

संतोष गंगेले
संतोष गंगेले

मध्य प्रदेष गनेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने प्रदेष के अंदर ऐसा अभिनव कार्य किया है जो किसी भी पत्रकार संगठन ने नही किया है । समाज के हितों में अनेक सामाजिक संगठन कार्य करते है जो या जो एनजीओ होते है या आथ्रिक लाभ के लिए होते है । लेकिन प्रेस क्लब का जो कार्य है वह पूर्ण रूपसे समाज हित में है जिसकी सराहना हो रही है । महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र चुनाव निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दिव्या अवस्थी जी से भेंट कर इस अभियान को गति देने का अनुरोध किया, मतदाताओं का जाग्रति अभियान के माध्यम से देने बाली सामग्री का अवलेाकन करते हुए उन्होने कहा कि इस प्रकार की समाज सेवा की में व्यक्तिगत रूपसे सराहना करती हॅू । मतदाताओ में जागरूकता लाने के लिए यदि किसी पत्रकार संगठन व्दारा पहल की गई हैं तो यह अभिनव पहल होगी । राज्यसभा सांसद श्री सत्यबृत चतुर्वेदी ने महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान संदेष को पढ़कर संतोष गंगेले के कार्यो की सराहना करते हुये सामाजिक कार्य करने पर बधाई दी।
page2मतदाताओं को जागरूकता लाने केलिए गणेषषंकर विधार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय समिति के अध्यक्ष संतोष गंगेले ने अपने संकल्प के साथ हजारों की संख्या में संदेष पत्र छपवा कर जन जन तक पहुॅचाने केलिए वह स्वयं ग्रामों में जा रहे है । इस संदेष के साथ उन्होने संपत्ति खरीदने एवं बैचने में होने बाली परेषानियों को दूर करने के उपाय दिये है , मन की षॉति के लिए सद् विचारों का आत्म निमार्ण कर आप से अपनी बात भेजने का प्रयास किया है । विधान सभा प्रत्याषियों व्दारा 8 नवम्बर को जब फार्म डाले जा रहे थें उस दिन सम्पूर्ण क्षेत्र के लगभग तीन हजार लोगों तक यह संदेष भेजा गया ।
मध्य प्रदेष विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के तहत गणेषषंकर विधार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय समिति के अध्यक्ष संतोष गंगेले ने अपने संकल्प को साकार करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग एवं मध्य प्रदेष निर्वाचन आयोग की ्रपेरणा से महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र 48 को संस्था की ओर से गोद लेकर सम्पूर्ण विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया । ग्राम बीरपुरा से ष्षुरू की गई मतदाता जागरूकता जन सम्पर्क अभियान ग्राम ठठेवरा, धमरपुरा, गर्रोली सुनाटी, नये घर मचा, बन्छौरा, चन्द्रपुरा, दौरिया, पुतरया, पचवारा, टीला, बड़ागॉव, करतौल, जोरन, देवथा, चुरवारी, कराठा, पपटुवा, कैमाहा, रानीपुरा, हरपालपुर, छातीपहाड़ी करारागंज, धरमपुरा, आलीपुरा के बाद बिलहरी, सिंगरावनकला, मानपुरा, पन्नपुरा, चौखड़ा, ख्ुर्दा, झीझन, भदेषर, हीरापुर दौनी, लुगासी, मऊ- सहानिया, माधौपुर, बरव्दाहाकला, करौला, नुना, लहर, इमलिया, गौर, पड़वाहा, षिवपुरा, टिकरा, गनेषपुरा, कुरार्हा, ऊर्द मऊ, खिरी, बैदार, दिलनिया, मझगवॉ, मनकारी, फुलारी,,नेगूवा, टटम, कुस्मा महाराजपुर, गढ़ी मलहरा आदि ग्रामों तक अभियान सफल हो चुका है ।

1 thought on “सांसद सत्यबृत चतुर्वेदी ने गंगेले के कार्यो की सराहना”

  1. आदरणीय गिरधर तेजवानी जी। आपका में बहुत बहुत। से आपसे जुड़ा हूँ। आपका पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। संतोष गंगेले -अध्यक्ष प्रेस क्लब

Comments are closed.

error: Content is protected !!