राहुल गांधी होंगे कांग्रेस के पीएम कैंडिडेट?

rahul gandhiनई दिल्ली /  चार विधानसभा में कांग्रेस को मिली जबरदस्त हार के बार पार्टी आलाकमान मंथन में जुट गया है. वहीं कांग्रेस पार्टी लोकसभा 2014 की रणनीति तय करने के लिए दिल्ली में 17 जनवरी को अहम बैठक आयोजित करेगा. सू्त्रों की माने तो इस बैठक में कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी के नाम पर अंतिम मुहर लगा सकती है. हालांकि कांग्रेस पार्टी के ज्यादातर वरिष्ठ नेता राहुल को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने के पक्ष में हैं.    चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में मंथन चल रहा है और माना जा रहा है कि वह लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जल्दी ही प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित करना चाह रही है.   जबकि बीजेपी ने महीनों पहले ही नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. गौरतलब है कि चार राज्यों में कांग्रेस की बुरी शिकस्त के बाद सियासी हलकों में यह बात कही जा रही थी कि कांग्रेस अध्यक्ष खुद को अति सक्रिय कर राहुल गांधी की भूमिका को कम करने के कतई पक्ष में नहीं हैं.उस वक्त यह बात भी सामने आई थी कि पार्टी से प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार कोई दूसरा नहीं, बल्कि राहुल ही होंगे.हालांकि बाद में कांग्रेस के पीएम पद के उम्मीदवार के लिए नंदन नीलकेणी के नाम की भी खबरें उड़ी थी.

error: Content is protected !!