मनमोहन की जगह राहुल की ताजपोशी होने का खंडन

rahul gandhi 2013-1-6नई दिल्ली / कांग्रेस और यूपीए सरकार ने उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 3 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने पद से इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं। सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि खबर बेबुनियाद है और इस तरह की अटकलें गैरजरूरी हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी इस खबर का खंडन किया गया है। आम चुनाव से पहले पीएम उम्मीदवार के नाम के ऐलान के सवाल पर तिवारी ने कहा कि कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं है और सही समय पर नाम का ऐलान हो जाएगा।
इससे पहले अंग्रेजी अखबार ‘द टेलिग्राफ’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपने पद से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि पीएम के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ताजपोशी हो सकती है। पीटीआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 3 जनवरी को सुबह 11 बजे नैशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बड़ा ऐलान हो सकता है।
कुछ दिनों पहले ही ‘इकनॉमिक टाइम्स’ ने खबर दी थी कि मनमोहन सिंह ने सोनिया गांधी को बता दिया है कि वह तीसरा कार्यकाल नहीं चाहते हैं। उन्होंने अपनी मुलाकात के दौरान सोनिया से कहा था कि उनकी इच्छा है कि वह अब पार्टी और राहुल के मददगार के तौर पर काम करें। वैसे भी पिछले दो सालों के घटनाक्रमों से साफ है कि मनमोहन सिंह को इस बार कांग्रेस पीएम के तौर पर प्रॉजेक्ट नहीं करने जा रही है।
कांग्रेस में इस बात को लेकर काफी मतभेद हैं कि सरकार की ‘बदनामी’ को राहुल को अपने कंधों पर उठाना चाहिए या नहीं। कई नेता चाहते हैं कि राहुल इस सरकार को अंतिम समय में संभालने की प्रक्रिया से दूर रहे हैं और उन्हें अगले चुनाव के लिए पीएम का उम्मीदवार प्रॉजेक्ट करके पार्टी चुनाव लड़े।
हालांकि, पार्टी में दूसरी राय है कि अगर राहुल इस समय सरकार की जिम्मेदारी संभालते हैं तो यह संदेश जाएगा कि सबसे मुश्किल दौर में भी वह जिम्मेदारी से भागते नहीं हैं। इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ेगा।
राहुल को फिलहाल पीएम बनना चाहिए कि नहीं, इसे लेकर भले ही पार्टी के अंदर मतभेद हैं, लेकिन इस बात को लेकर कोई मतभेद नहीं है कि अगला चुनाव उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर लड़ा जाए। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 17 जनवरी को बुलाई गई है और इसमें राहुल की उम्मीदवारी पर मुहर लगने की पूरी संभावना है।

error: Content is protected !!