केजरीवाल का डबल धमाका, बिजली के बिल भी आधे

arvind kejariwal 7नई दिल्ली / दिल्ली में नवगठित ‘आप’ सरकार के टिकने या गिर जाने संबंधी अटकलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़े फैसलों का क्रम जारी रखा है। उनकी सरकार ने मंगलवार को जहां तीन बिजली कंपनियों – बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल), बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) और नॉर्थ डेल्ही पावर लिमिटेड (एनडीपीएल) – का ऑडिट कराने की प्रक्रिया शुरू करवाई, वहीं 400 युनिट तक की खपत करने वालों का बिजली बिल आधा करने का भी ऐलान कर दिया।
कैबिनेट बैठक के बाद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 0 से 200 और 201 से 400 युनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिल आधा ही भरना होगा। बाकी आधा हिस्सा दिल्ली सरकार की सबसिडी से पूरा होगा। दिल्ली के 28 लाख लोगों को इससे फायदा होगा। उन्होंने बताया कि इस फैसले की वजह से सरकारी खजाने पर 200 करोड़ रुपए का बोझ पड़ने वाला है, मगर सरकार की जेब से सिर्फ 61 करोड़ रुपए जाएंगे। बाकी 139 करोड़ रुपए बिजली कंपनियों पर सरकार की बकाया पड़ी राशि में से कटेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह व्यवस्था 3 महीने के लिए की गई है।
इससे पहले केजरीवाल ने सीएजी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि सीएजी ऑडिट के लिए तैयार हो गए हैं। लेकिन, कायदे से इन कंपनियों का पक्ष जानना भी जरूरी है। इसलिए इन कंपनियों से बुधवार सुबह तक यह बताने को कहा गया है कि उनका ऑडिट क्यों न करवाया जाए। इन कंपनियों का पक्ष सामने आने के बाद उसकी स्टडी की जाएगी और फिर तय किया जाएगा कि ऑडिट कराना है या नहीं।
उनसे पूछा गया कि अगर कोर्ट ने स्टे दे रखा है तो उनकी सरकार इन कंपनियों का ऑडिट कैसे करा सकती है? इस पर उनका कहना था कि ‘कोई स्टे नहीं है। यह गलत बात फैलाई जा रही है। हमने अधिकारियों से बात की है और उनका कहना है कि बड़े आराम से ऑडिट हो सकता है।’
बीमारी की हालत में भी सक्रिय केजरीवाल ने कहा, बीमारी के बारे में तो बाद में भी सोचा जा सकता है, लेकिन सामने जो स्थितियां हैं, उनके मद्देनजर तुरंत फैसले करना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘काफी जोड़-तोड़ चल रही है, बीजेपी और कांग्रेस हमारी सरकार चलने देने के मूड में नहीं लगते। ऐसे में हम मान कर चल रहे हैं कि हमारे पास 48 घंटे का ही समय है। इसी में हमारी सरकार को तमाम जरूरी फैसले कर लेने हैं। इसलिए बीमारी की बात अभी नहीं। वह बाद में देख लेंगे। हम आराम बाद में भी कर सकते हैं।’
हमारा समर्थन कायम हैः कांग्रेस
केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए कांग्रेस ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार को उसका समर्थन बरकरार है। कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने टीवी चैनलों से बातचीत में कहा, ‘केजरीवाल ने किस आधार पर ऐसा कहा, यह तो वही बता सकते हैं, लेकिन जहां तक हमारा सवाल है तो कांग्रेस के आठो विधायक विधानसभा में केजरीवाल सरकार के पक्ष में वोट करेंगे।’

error: Content is protected !!