वरिष्ट पत्रकार रवीन्द्र अरजरिया तथा डा. दिनेश मिश्रा का चयन

OLYMPUS DIGITAL CAMERAछतरपुर। अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में वरिष्ट पत्रकार रवीन्द्र अरजरिया को एनसीआर जोन से विशेष आमंत्रित सदस्य तथा नीलांचल प्राकृतिक चिकित्सालय छतरपुर के डा. दिनेश मिश्रा को मध्य प्रदेश जोन से एक मात्र प्रदेश सदस्य के रूप में मनोनीत
किया गया है।
परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आगामी तीन वर्षीय कार्यकाल के लिए गांधी स्मारक निधि के राष्ट्रीय मंत्री रामचन्द्र राही की उपस्थिति में महाअधिवेशन का आयोजन रायपुर में किया गया जिसमें देश के 21 राज्यों की प्रादेशिक इकाइयों के प्रतिनिधि मण्डल, तीन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, विदेशों में संचालित परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थानों के प्रबंध निदेशकों सहित 18 आमंत्रित अतिथियों ने भाग लिया। महाअधिवेशन में देश के जाने माने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा समाज सेवक केयूर भूषण को
पुनः निर्विराध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
महाअधिवेशन में आन लाईन सिस्टम, विदेशों में प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना हेतु मापदण्डों में लचीलापन लाने, विगत 15 जून 2013 के प्रस्ताव का अनुमोदन, प्राकृतिक चिकित्सालयों में अध्ययनरत छात्रों को रेलवे में विशेष रियायत सहित 9 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी। स्वीकृति प्राप्त प्रस्तावों को तत्काल प्रभाव से लागू करने की पहल प्रारम्भ कर दी गयी। इस आयोजन में छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्य स्वागतकर्ता के रूप में भाग लिया।
परिषद के आगामी महासम्मेलन के लिए मध्य प्रदेश इकाई की ओर से छतरपुर का नाम प्रस्तावित किया गया जिसमें देश-विदेश के प्राकृतिक चिकित्साविद् cialis न केवल अपने शोध-पत्र पढेंगें बल्कि दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा शिविरों का भागीदारी दर्ज भी करेंगे। परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छतरपुर शहर दो सदस्यों का चयन एक बडी उपलब्धि है।

error: Content is protected !!