जरूरतमंदों को वितरित किए 1000 कंबल

a1a2जयपुर। बाल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में कार्यरत गैर सरकारी शैक्षणिक संगठन प्रेम मंदिर संस्थान की ओर से रविवार को असहाय और जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाव करने के उद्देश्य से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राम गली नं. 8, राजापार्क स्थित संस्थान परिसर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता-उपाध्यक्ष और जयपुर सिटीजन फोरम के राजीव अरोड़ा थे। संस्थान की सचिव रंजू जैन ने बताया कि कार्यक्रम में जरूरतमंदों को 1000 कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरोड़ा ने कहा कि हमें इस समाज को बेहतर बनाने के लिए एक-दूसरे के सहयोग के साथ हर आंख के आंसू पोंछने की भावना के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जरूरतमंदों को 1000 कंबल और वितरित किए जाएंगे। गौरतलब है कि ये कंबल राजस्थान से सांसद और केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के प्रयासों के बाद एमएमटीसी लि. ने उपलब्ध कराए थे।
कार्यक्रम में सामाजिक सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्थान की ओर से अरोड़ा का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर जॉनी मक्कड़, राधेश्याम तंवर, इमरान, पवन वासवानी, अमित भाटिया और संजय कल्ला सहित कई लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!