नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ेंगे अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwalआगामी लोकसभा चुनावों में वाराणसी में सबसे हाई-प्रोफाइल मुकाबला देखा जा सकता है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, वाराणसी में नरेंद्र मोदी बनाम अरविंद केजरीवाल का मुकाबला लगभग फाइनल माना जा रहा है. आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, यह लगभग तय हो चुका है कि AAP संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वाराणसी से चुनौती देंगे. बताया जा रहाहै कि AAP कार्यकर्ताओं को वाराणसी पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. रविवार शाम बेंगलुरु में आम आदमी पार्टी की रैली है. यहां केजरीवाल की बनारस रैली का ऐलान किया जाएगा जो अगले हफ्ते, संभवत: 23 मार्च को होगी. इसी रैली में ही आधिकारिक तौर पर केजरीवाल की उम्मीदवारी की घोषणा की जा सकती है.
गौरतलब है कि AAP नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया पहले से ही कहते रहे हैं कि पार्टी की इच्छा है कि केजरीवाल मोदी के खिलाफ ही चुनाव लड़ें. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अमित शाह से चर्चा के दौरान मनीष ने कहा था कि पहले मोदी अपनी सीट तय कर लें, वह जहां से लड़ेंगे, केजरीवाल भी वहीं से चुनाव मैदान में उतरेंगे. शनिवार को ही बीजेपी ने वाराणसी से मोदी की उम्मीदवारी का ऐलान किया है. हालांकि रविवार सुबह जब केजरीवाल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने तय नहीं किया है कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन सू्त्र बता रहे हैं कि पार्टी उन्हें वाराणसी से लड़ाने का फैसला कर चुकी है.

error: Content is protected !!