श्रीमद् भागवत कथा कलष यात्रा का दिन परिवर्तित

vidisha samachar 02विदिषा / स्थानीय मेघदूत टॉकीज सिनेमा हॉल में गुरूवार 1 मई से बुधवार 7 मई तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महोत्सव के अवसर पर 1 मई गुरूवार दोपहर 11.30 बजे निकाली जाने वाली कलष यात्रा का समय और दिन परिवर्तित कर दिया गया है। अब कलष यात्रा आज 30 अपै्रल बुधवार को सायंकाल 5 बजे माधवगंज स्थित श्री षिवालय कांच मंदिर से निकाली जाएगी।
अचानक बढ़े तापमान और लू-लपट को ध्यान में रखते हुए कलष यात्रा का दिन एवं समय परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। भागवताचार्य पं. रविकृष्ण शास्त्री के मार्गदर्षन में कार्यक्रम आयोजक माँ सरस्वती मानस मण्डल एवं गौ गोपाल समिति के सदस्यों ने सामूहिक निर्णय लेते हुए श्रीमद् भागवत कलष यात्रा आज 30 अपै्रल बुधवार सायंकाल 5 बजे निकालने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी अमिताभ शर्मा ने विज्ञप्ति में बताया कि भीषण गर्मी के चलते दोपहर के स्थान पर सायंकाल का समय करने पर आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों ने महसूस किया कि दोपहर में कलष यात्रा निकाले जाने पर श्रद्धालु खासतौर पर महिलाओं के पैर जलकर झुलस सकते थे। साथ ही दोपहर को लू-लपट भी लगने का खतरा हो सकता था, इसीलिए यह परिवर्तन किया गया है। भागवताचार्य पं. रविकृष्ण शास्त्री सहित सभी आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे आज सायंकाल 5 बजे भव्य कलष यात्रा को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
अमिताभ शर्म
मीडिया प्रभारी
सौम्या वस्त्रालय
झांकी वाली गली निकासा,
विदिषा (म.प्र.) 464-001
मोबा. 98273-69848

error: Content is protected !!