प्रत्येक माह के लेबर बजट के लक्ष्य को प्राप्त किया जावें: तिवारी

DSCN2879होशंगाबाद: मनरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायतंे को प्रत्येक माह के लेबर बजट के लक्ष्य के अनुरूप प्रगति प्राप्त करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत श्री के. जी. तिवारी ने होशंगाबाद जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिये। श्री तिवारी ने आज होशंगाबाद जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत शैल, रोहना, रोझडा, डोलरिया, पालनपुर एवं मिसरौद का भ्रमण कर ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यो को गुणवत्ता पूर्ण बनाने एवं निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश उपयंत्री, पंचायत सचिव एवं जनपद पंचायत के अमले को दिये। श्री तिवारी ने ग्राम पंचायतों में पंचपरमेश्वर अंतर्गत निर्मित की जा रही सी.सी. रोड, पंचायतों में निर्मित हो रहे पंचायत भवन, ई-पंचायत कक्ष को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन पूर्ण होने से ग्राम पंचायतों को दिये गये लैपटॉप एवं कम्प्यूटर सामग्री का प्रयोग हो सकेगा। इस सुविधा से ग्राम वासियों को एवं ग्राम पंचायत के अमले को अपने सामान्य कार्यो के लिए जनपद नही आना पड़ेगा वरन् ग्राम पंचायत में ही सामान्य काम-काज को किया जा सकेगा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री तिवारी ने ग्राम वासियों को मनरेगा अंतर्गत मेरा खेत मेरी माटी, निर्मल नीर, कपिलधारा कूप, नंदन फलोद्यान में कार्य करने का अनुरोध किया। श्री तिवारी ने ग्रामीणों से पेंशन संबंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सहायक यंत्री, उपयंत्री को निर्देश दिये कि वे फील्ड में लगातार भ्रमण कर निर्माण कार्यो की मॉनीटरिंग करें ताकि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण एवं समय-सीमा में पूर्ण किये जा सके। इस अवसर पर सहायक यंत्री मनरेगा, संबंधित ग्राम पंचायत के उपयंत्री, पंचायत सचिव एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

मीडिया अधिकारी
जिला पंचायत होशंगाबाद

error: Content is protected !!