आम आदमी पार्टी में गहराने लगे विवाद, विश्वास ने मुंह खोला

kumar vishvasनयी दिल्ली। दिल्ली की सत्ता छोड़कर केन्द्र की सत्ता में हाथ आजमाने लाकसभा चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी एग्जिट पोल्स के नतीजों से घबराई हुई है। उन्हें अपनी जमीनी हकीकत का अंजादा हो गया है। चुनाव के बाद ए एग्जिट पोल्स ने आम आदमी पार्टी का विश्वास हिला कर रख दिया है। पोस्ट पोल्स नतीजे देखने के बाद आप नेता और अमेठी संसदीय सीट से उम्मीदवार कुमार विश्वास ने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर उंगली उठा दी है। उन्होंनें स्वीकार किया है कि उनकी पार्टी ने दिल्ली में सरकार चलाने के समय कई फैसले जल्दबाजी में लिए। विश्वास ने कहा कि दिल्ली में जब पार्टी की सरकार थी उस समय हम लोगों से अच्छी तरह संपर्क बनाने में सफल नहीं रहे और कई फैसले जल्दबाजी में हुए।

अलग-अलग एक्जिट पोलों के आंकड़े बात रहे है कि देश में अगली सरकार एनडीए की बन सकती है। इन्हीं के मुताबिक पिछले साल हुए दिल्ली विधानसभा के चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाली ‘आप’ को राजधानी की सात संसदीय सीटों में संभवत एक भी सीट नहीं मिल पाई। एक्जिट पोलों के मुताबिक पूरे देश में भी ‘आप’ को चंद सीटें ही मिलने का अनुमान लगाया गया है। इसके लिए विश्वास आम आदमी के लिए फैसलों को जिम्मेदार मानते है। उन्होंने माना कि दिल्ली में उनकी सरकार ने ऐसे फैसले लिए, जिन पर पहले विचार किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि चुनाव राजनीति का एक छोटा हिस्सा होते हैं। उन्होंने कहा कि हमने तीन साल पहले देश में ऐसा माहौल बनाया जिसमें कांग्रेस द्वारा किए गए के भ्रष्टाचार और उस पर विपक्ष की चुप्पी के खिलाफ आवाज बुलंद की गई थी।

error: Content is protected !!