लोकसभा चुनाव में पेड न्यूज के 694 मामले सत्यापित

electronic-mediaनई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव में पेड न्यूज के 694 मामले पकड़े हैं। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि 12 मई को दस चरणों का मतदान खत्म होने तक पेड न्यूज के हजारों मामले दर्ज किए गए। आयोग ने 3,053 मामलों में धोखाधड़ी की आशंका के चलते नोटिस जारी किए। निर्वाचन आयोग के महानिदेशक अक्षय राउत ने बताया, “हमने 3,053 नोटिस जारी किए, जिनमें से 694 को हमारी मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति ने वास्तव में पेड न्यूज का मामला पाया।”

उन्होंने बताया, “हम उन चीजों को पेड न्यूज मानते हैं जो खबरों के रूप में प्रकाशित होती हैं, लेकिन वास्तव में विज्ञापन होती हैं।” निर्वाचन आयोग के निदेशक धीरेंद्र ओझा ने बताया, “मीडिया हाउस या प्रकाशन संस्थान निर्वाचन क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं। हम पेड न्यूज के मामलों को पीसीआई और समाचार प्रसारण मानक एसोसिएशन को भेज देते हैं।” ज्ञात हो कि मीडिया संस्थानों को पैसे देकर प्रसारित या प्रकाशित करवाई गईं खबरें ‘पेड न्यूज’ कहलाती हैं।

error: Content is protected !!