गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एयरपोर्ट सुरक्षा की समीक्षा की

rajnath editकेंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने पाकि‍स्‍तान के करांची एयरपोर्ट पर 08 जून 2014 को हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर आज एक बैठक में देश के हवाई अड्डों के सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। इस बैठक में सभी संबंधि‍त सुरक्षा एजेंसि‍यों के प्रमुख शामि‍ल हुए। इनमें नेशनल सि‍क्‍योरि‍टी एडवाइजर (एनएसए), इंटेलि‍जेंस ब्‍यूरो के नि‍देशक, केंद्रीय औद्योगि‍क सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), नेशनल सि‍क्योरि‍‍टी गार्ड (एनएसजी), नागरि‍क उड्डयन सुरक्षा ब्‍यूरो के अलावा नागरि‍क उड्डयन सचि‍व, गृह सचि‍व और अन्‍य वरि‍ष्‍ठ अधि‍कारी शामि‍ल थे।

भारत सरकार ने आतंकवादी हमले के मद्देनजर देश के सभी हवाई अड्डों पर हाईअलर्ट लागू कर दि‍या है। केंद्रीय औद्योगि‍क सुरक्षा बल की क्‍वि‍क रि‍एक्‍शन दलों की संख्‍या बढा दी गई है और सभी सुरक्षा कर्मि‍यों से अधि‍क से अधि‍क चौकसी बर्तने को कहा गया है। हवाई अड्डों पर प्रवेश व्‍यवस्‍था को और चारों की सुरक्षा को कड़ा करने के कदम उठाए गए हैं। अपहरण वि‍रोधी इकाईयों हवाई अड्डों पर अभ्‍यास कर रही है। सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था को मजबूत करने के लि‍ए सभी हवाई अड्डों का सुरक्षा ऑडि‍ट भी पूरा करने का फैसला कि‍या गया।

error: Content is protected !!