पत्रकारों दलाली छोड़ो, दलालों पत्रकारिता छोड़ो – शलभ भदौरिया

salabh_bhadauriyaमध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा कि मजीठिया आयोग द्वारा निर्धारित वेतन अखबार मालिकों द्वारा पत्रकारों को नहीं दिया जाना पत्रकारों का शोषण है जो बहुत ही निंदनीय है। माजीठिया आयोग तुरंत लागू किया जाना चाहिए ताकी श्रमजीवी पत्रकारों को मालिकों से वास्तविक वेतन मिल सके।
श्री भदौरिया सिंगरौली में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला सम्मेलन को स्थानीय सत्या इंटरनेशनल होटल के स भागार में संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि पत्रकार सरस्वती पुत्र हैं उन्हें जनसरोकार के मुद्दे को निष्पक्षता से लिखना चाहिए। बलात्कार कि घटना को सनसनीखेज बनाकर लिखने के बजाय जनसरोकार से जुड़ी ख़बरों को प्रमुखता देने पर जोर देते हुए कहा कि पत्रकार का काम है सच समाज के सामने लाना। उन्होंने सिंगरौली सीधी मार्ग के बदतर हालत पर कहा के यदि आप सब इस सड़क के बद्तर हालत पर प्रमुखता से लिखते तो शायद आज इस सड़क का यह हाल नहीं होता। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में मजीठिया आयोग लागू करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने एक क्रियान्वयन समिति का गठन किया, जिसमें मुझ सहित अन्य श्रमजीवी साथियों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा की मैं हर संभव प्रयास करूँगा कि शीघ्र ही श्रमजीवी पत्रकारों को न्याय मिले।
श्री भदोरिया ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार राजनेताओं एवं अधिकारियों से मधुर संबंध रखे, लेकिन उनसे मित्रता न करें क्योंकि क्या पता कब किस अधिकारी या राजनेता से जुड़ा भ्रष्टाचार की खबर उन्हें मिल जाए तब उन्हें ख़बर लिखते समय दुःख न हो। उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए एक नारा दिया “पत्रकारों दलाली छोड़ो,दलालों पत्रकारिता छोड़ो”

कलेक्टर सिंगरौली ने जिले के पत्रकारों के काम को सराहा 
बतौर मुख्यअतिथि सम्मलेन को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर एम सालवेंद्रन ने जिले के पत्रकारों के सकारात्मक लेखन कि तारीफ़ करते हुए कहा की निष्पक्ष ओर ईमानदारी से पत्रकारिता का काम करना चाहिए।
सम्मलेन को संभागीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने संबोधित करते हुए पत्रकारों कि समस्याओं से अवगत कराया ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ए पी गोस्वामी व अमित द्ववेदी ने भी संबोधित किया।

स्मारिका का विमोचन
25july-mpwju-singrauliम.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई सिंगरौली का आयोजित जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन के आरंभ में बतौर मुख्य अतिथि कलेक्टर एम. सेलवेन्द्रन, संघ के प्रान्ताध्यक्ष शलभ भदौरिया के द्वारा स्मारिका का विमोचन किया गया, यह स्मारिका म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ सिंगरौली के द्वारा प्रकाशित किया गया। स्मारिका प्रभारी अब्दुल रशीद को प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया ने मंच पर सम्मानित करते समय स्मारिका के सफल प्रकाशन के लिए सराहा।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष, रामनिवास शाह, पूर्व साडाध्यक्ष गिरीश द्विवेदी, सीएमएचओ डॉ. एस.के सालम, डीपीएम हिमांशु प्रताप सिंह, जिला परिवहन अधिकारी एसबी दुबे, संघ के संभागीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय, प्रदेश प्रतिनिधि एपी गोस्वामी,अमित द्विवेदी, संभागीय पदाधिकारी धीरेन्द्रधर द्विवेदी, पूर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज शाह, भाजपा नेत्री श्रीमती पूनम सिंह, राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्रीमती संध्या मिश्रा, भाजपा कार्यालय मंत्री केके कुशवाहा, बैढ़न टीआई आरपी सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, अब्दुल रशीद, दिनेश पाण्डेय, संदीप श्रीवास्तव, श्रीकांत द्विवेदी, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी, महासचिव आरएन पाण्डेय, विवेक त्रिपाठी, संतोष द्विवेदी, आशिफ खान, सुग्रीव वर्मा, विमल श्रीवास्तव सहित आदि पत्रकार मौजूद रहें। वहीं संघ के जिला महासचिव आर एन पाण्डेय ने पत्रकार संघ का जिलास्तरीय सम्मेलन सम्पन्न होने पर कार्यक्रम में मौजूद अतिथियो,परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से सहयोग करने वाले औद्योगिक कम्पनियो,अधिकारियो,कर्मचारियो तथा पत्रकारो के प्रति आभार व्यक्त किया है।
अब्दुल रशीद

error: Content is protected !!