आज चुनाव हुए तो 40 सीटें मिलेंगी आप को: केजरीवाल

arvind kejariwal 7नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा भंग कर नए सिरे से चुनाव कराने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित रैली में अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली की जनता चुनाव चाहती है। जंतर-मंतर पर आयोजित रैली में उन्होंने एक ओर जहां बीजेपी और उपराज्यपाल पर निशाना साधा वहीं बढ़ती महंगाई, बिजली कटौती और बिजली के बिल का भी मुद्दा उठाया।केजरीवाल ने कहा, ‘चार-पांच महीने में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है। अगर आज चुनाव हुए तो आप को 40 सीट मिलेगी। अगर अक्टूबर में चुनाव हुए तो आप 50 सीटें और फरवरी में चुनाव होने पर 55 सीटें मिलेंगी।’ केजरीवाल ने चेतावनी दी कि अगर एक हफ्ते में विधानसंभा भंग करके चुनाव का एलान नहीं किया गया तो वह घर-घर जाएंगे।
केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी क्यों नहीं चुनाव करा रही, यह सोचने की बात है। दरअसल बीजेपी ने एक इंटरनल सर्वे कराया है, जिसमें सामने आया है कि बीजेपी चुनाव हारने वाली है। उन्‍होंने हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश की, लेकिन एक भी विधायक नहीं बिका। बीजेपी और कांग्रेस के बीच सरकार बनाने के लिए समझौता हो चुका था, 6 कांग्रेसी विधायक बीजेपी में जाने वाले थे, सगाई हो चुकी थी, शादी होने वाली थी, 20-20 करोड़ का दहेज था लेकिन आप ने शादी तोड़ दी।’
error: Content is protected !!