संजय दत्त की सजा रखें बरकरार: सीबीआई

मुंबई में 1993 में हुए बम धमाकों की घटना अभी तक संजय दत्त का पीछा छोड़ते नजर नहीं आ रही है। इस प्रकरण में ताजा घटनाक्रम में सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट से मुंबई हाई कोर्ट की ओर से संजय दत्त को आ‌र्म्स एक्ट के तहत दी गई छह साल की सजा को बरकरार रखने का अनुरोध किया है। गौरतलब है कि इस प्रकरण में संजय दत्त पर भी अभियोग चलाया गया था। नवंबर 2006 में टाडा की एक अदालत ने संजय दत्त को अन्य अभियोगों से बरी करते हुए उन्हें एक 9 एमएम की पिस्टल और एक-56 रायफल रखने का दोषी पाते हुए छह साल की सजा सुनाई थी।

error: Content is protected !!