लगातार तीसरे दिन कोयले की भेंट चढ़े संसद के दोनों सदन

कोयला आवंटन घोटाले को लेकर एनडीए के बवाल के चलते आज लगातार तीसरे दिन संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सीएजी की रिपोर्ट आने के बाद प्रधानमंत्री के इस्तीफे को लेकर कल तक बिखरी नजर आ रही एनडीए आज एकजुट नजर आई। कल तक एनडीए के घटक दल जेडीयू के नेता शरद यादव इस मुद्दे पर संसद में बहस किए जाने की बात कर रहे थे। लेकिन आज वही शरद एनडीए की एकजुटता की मांग करते हुए प्रधानमंत्री के इस्तीफे का राग अलाप रहे हैं।

 

error: Content is protected !!