भगवान की षिषु-बाल लीलाओं पर केन्द्रित रही कथा

Pandit Keshavkrishna Shashtri Jiविदिषा। स्थानीय सत्संग भवन में जारी श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस आज गुरूवार को वेदाचार्य पं. केषव कृष्ण शास्त्री के प्रवचन भगवान श्री कृष्ण के षिषु-बाल स्वरूप की गाथाओं पर केन्द्रित रहे। भगवान की बाललीलाओं के अंतर्गत उन्होंने अकासुर, वकासुर तथा पूतना बध की कथा सुनाई। इस अवसर पर गोवर्धन पूजा के वृत्तांत के साथ भगवान श्री राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना, वंदना-आराधना अमिताभ शर्मा, शरद शर्मा, रामबाबू शर्मा, पवन शर्मा, दामोदर शर्मा, गोविन्द शर्मा तथा विनोद शास्त्री आदि द्वारा कर आरती की गई। युगल सरकार को छप्पन भोग भी अर्पित किए गए। इस अवसर पर ईटीवी द्वारा प्रथम पुरस्कृत डेढ़ वर्षीय विराट शर्मा के बालकृष्ण स्वरूप ने श्रद्धालु श्रोताओं-दर्षकों का मन मोह लिया। मटकी फोड़ आयोजन भी हुआ। यह कथा 20 सितम्बर शुक्रवार तक निरंतर दोपहर 2 से अपराह्न 5 बजे तक जारी रहेगी।
पं.गोविन्द शर्मा

error: Content is protected !!