महाराष्ट्र में बीजेपी का ही सीएम बनेगाः अमित शाह

amit_shahमहाराष्ट्र में बहुमत से पीछे अटकी बीजेपी ने सरकार गठन के लिए नंबरों का गणित क्या सुलझा लिया है? बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव नतीजों के बाद रविवार को इशारों-इशारों में इसके संकेत देते दिखे। एनसीपी के बिना शर्त समर्थन के बाद शाह ने सरकार गठन को लेकर पत्ते तो नहीं खोले हैं, लेकिन उनका आत्मविश्वास और बॉडी लैंग्वेज बता रहा था कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सबकुछ तय हो गया है। इस जीत से बेहद उत्साहित शाह ने शिवसेना को सुनाते हुए कहा कि हम सच्चे साबित हुए हैं। पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने कहा कि हमने कभी भी गठबंधन नहीं तोड़ा था। तीन सीटों के लिए दोस्ती तोड़ दी गई थी। आज सिद्ध हो गया है कि कौन सच्चा था। हमने केंद्र और मुंबई कॉर्पोरेशन में समर्थन जारी रखा है। अमित शाह ने कहा कि दोनों राज्यों में पार्टी को मिली इस सफलता से मोदी सरकार के चार महीने के काम पर मुहर लग गई है। शाह ने कहा हरियाणा और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में अब तक के चुनावी इतिहास में बीजेपी ने अब तक की सबसे बड़ी जीत अर्जित की है। दोनों राज्यों में पार्टी सरकार बनाने जा रही है और कांग्रेस तीसरे नंबर पर खिसक गई है। हमारा कांग्रेस मुक्त अभियान और आगे बढ़ा है। इसके लिए मैं दोनों राज्यों की जनता का दिल से धन्यवाद देता हूं।

error: Content is protected !!