रामदेव ने आमिर खान पर साधा निशाना

amir khanनई दिल्ली: आमिर खान की फिल्म पीके पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब बाबा रामदेव ने फिल्म पर बैन की मांग की है। रामदेव ने तो आमिर खान को गिरफ्तार किए जाने की भी मांग की। रामदेव ने रविवार को कहा कि हिंदू धर्म पर कोई भी कुछ भी बोल देता है। बता दें कि रामदेव से पहले विभिन्न धर्मगुरु पीके पर बैन की मांग कर चुके हैं। इनमें सबसे प्रमुख नाम द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती का है। शंकराचार्य ने कहा था कि यह फिल्म हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाती है। और अगर इसी तरह की फिल्म अन्य धर्मों पर बनाई जाती तो ऐसे लोगों को ठीक कर दिया जाता। मुस्लिम धर्म गुरु राशिद फिरंगी महल ने भी कहा था कि यह फिल्म हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाती है और इस तरह की फिल्म पर बैन लगनी चाहिए।
हिंदू संगठनों ने भी जताई थी आपत्ति
बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि पीके हिंदू धर्म के बारे में गलत बातें प्रचारित करती है। संगठनों के अनुसार, पीके में भगवान शिव का अपमान किया गया है। फिल्म के एक दृश्य में भगवान पर दूध चढ़ाए जाने का मजाक बनाया गया है और कहा गया है कि इस तरह दूध की बर्बादी होती है और ये दूध गरीब और जरूरतमंदों के बीच बांटा जाना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद नेता बीएल तिवारी ने कहा कि आमिर जैसे लोगों को इसी देश में कमाई करनी है और हिंदुओं की बुराई भी करनी है। तिवारी के मुताबिक, ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

error: Content is protected !!