किस देश में मौत की सज़ा कैसे?

दुनिया में 58 देश सज़ा-ए-मौत के लिए फांसी देते हैं लेकिन सबसे अधिक 73 देशों में इस सजा को लागू करने के लिए गोली मारी जाती है.

मौत की सजा देने वाली ‘इलेक्ट्रिक चेयर’

इनमें से 45 देशों में फायरिंग स्कॉड मौत की सजा को लागू करने का एकमात्र तरीका है.

जहां तक फांसी का सवाल है, भारत सहित 33 देशों में यह मृत्युदंड का एकमात्र तरीका है.

छह देशों में स्टोनिंग यानी पत्थर मार कर यह दंड दिया जाता है जबकि पांच देशों में इंजेक्शन देकर यह सजा दी जाती है.

तीन देशों में सिर काट कर इस सजा को अंजाम दिया जाता है.

कैसे देते हैं विभिन्न देश सजा-ए-मौत

फायरिंग, फांसी, पथराव अफगानिस्तान, सूडान,
फायरिंग, फांसी बांग्लादेश, केमरून, सीरिया, यूगांडा, कुवैत, ईरान, मिस्र
फांसी भारत, मलेशिया, बारबाडोस, बोत्सवाना, तंजानिया, जामबिया, जिंबाबवे, दक्षिण कोरिया,
फायरिंग यमन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान, थाइलैंड, बहरीन, चिली, इंडोनेशिया, घाना, अर्मिनिया
इंजेक्शन और फायरिंग चीन
इंजेक्शन फिलीपींस
इलेक्ट्रोक्यूशन, गैस, फांसी, फायरिंग अमरीका
error: Content is protected !!