जामनगर में दो हेलीकॉप्टर टकराए, आठ की मौत

जामनगर। गुजरात के जामनगर एयरबेस के करीब एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा जाने से आठ लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा जामनगर एयरबेस के लगभग 15 किलोमीटर दूर हुआ है। एयरफोर्स के दो बड़े हेलीकॉप्टर एमआई-17 हवा में ही आपस में टकरा गए जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

एमआई-17 हेलीकॉप्टर काफी बड़े होते हैं। 10 सीटर हेलीकॉप्टर इस दोनों हेलीकॉप्टर में 4-4 लोग सवार थे। हादसे के बाद से ही किसी के भी बचने की संभावना नामुमकिन थी। बताया जा रहा है कि मृतकों में एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ ट्रेनी पायलट भी शामिल हैं।

दोनों हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग के दौरान बेहद करीब से निकलने की कोशिश कर रहे थे। आमतौर पर रक्षा आयोजनों में ऐसे करतब दिखाए जाते हैं। इसी कोशिश के दौरान दोनों हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। एयरफोर्स ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं और जब तक जाच पूरी नहीं हो जाती भारत के मिग 27 विमान अंडरग्राउंड रहेंगे।

error: Content is protected !!