पत्रकारिता और चुनोैतियों पर परिचर्चा आयोजित

Mungawli fotoमुंगावली (अशोक नगर)-अमर शहीद गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब मध्यप्रदेश कमेटी की स्थानीय शाखा व नगर के सभी पत्रकार साथियों ने शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को एम.एल. जैन धर्मशाला स्टेशन रोड़ पर मूर्धन्य पत्रकार अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की शहादत को लेकर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यअतिथि श्री रमेश शर्मा उपाध्यक्ष राष्ट्रीय एकता परिषद मध्यप्रदेश, भोपाल के बरिष्ठ पत्रकार श्रीमान अनुराग पटैरियाजी, बिशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष संतोष गंगेलेजी (नौगांव), रविन्द्र शेखर शर्मा, ठा. महेन्द्रसिंह, नगर परिषद अध्यक्ष राधा गणेश सोनी द्वारा विद्यार्थी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके उपरांत कल्लू खां द्वारा विद्यार्थी जी की याद में गजल के माध्यम से याद किया और लोगो को बलिदान का महत्व बताते हुए प्रेरित किया। इसके उपरांत अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विद्यार्थी जी के बलिदान एवं पत्रकारिता की चुनौतियों पर चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में रमेश शर्मा जी ने कहा कि विद्यार्थी जी ने अग्रेजों के जमाने में प्रताप अखबार के माध्यम से लोगो को जाग्रत किया और संगठित होने के लिए प्रेरित किया। और अंग्रेजी हुकुम के खिलाफ जंग छेड़ी विद्यार्थी जी की पत्रकारिता का ध्येय अंग्रेजो की हुकुमत को उखाडकर समाज को देश सेवा का संदेश देना था। जबकि वर्तमान में पत्रकारिता एक व्यवसाय बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता निचले स्तर पर तो सफल है परंतु बड़े स्तर पर केवल व्यवसाय बनकर रह गई। नये पत्रकारों को इस बारे में सोचना होगा। वहीं शिव अनुराग पटैरिया जी ने कहा कि विद्यार्थी जी के जीवन में व्यापकता थी। पत्रकारिता स्वतंत्रता पूर्व से ही चली आ रही है और आजादी के आंदोलन में इसका बहुत बड़ा योगदान भी रहा है, लेकिन आज जो मीडिया का स्तर गिरता दिखाई दे रहा है, वह पूरी तरह से अशोभनीय है। हमें इसको सुधारना होगा। और पत्रकारिता पैसे के लिए नहीं बल्कि समाज सेवा के लिए होना चाहिए। वहीं इस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गंगेले जी ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी से हमे शिक्षा लेना चाहिए और उनके बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए। वहीं संतोष गंगेले द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब की ओर से बाहर से पधारे हुए अतिथि, नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार सौदागर सिंह के पुत्र अमरजीतसिंह वल झागर बमूरिया समाज सेवी राजेन्द्र संधू, 106 वर्ष के बरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल रशीद, नगर परिषद अध्यक्ष राधा गणेश सोनी, स्वयं सेवी संस्था गणेश शंकर विद्यार्थी चाइल्ड बेलफेयर सोसायटी को प्रषस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं प्रेस क्लब के अध्यक्ष गंगेले जी द्वारा गणेश सोनी जी को प्रेस क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राजाराम कुश्वाहा को जिला अध्यक्ष, भानूदांगी को नगर अध्यक्ष बनाया गया। जिस पर सभी ने बधाईयां दी। आभार अजीज खां चंदेरी ने नगर परिषद अध्यक्ष से मांग रखते हुए कहा कि नगर के विद्यार्थी जी के प्रतिमा स्थल को गणेश शंकर चौक घोषित किया जाए और साथ ही विद्यार्थी जी के नाम पर नगर में एक सुंदर पार्क निर्माण कराया जावें। उक्त मांग को तुरंत अध्यक्ष महोदया ने स्वीकार करते हुए आगामी मीटिंग में प्रस्ताव पारित कर दोनों सुझाव स्वीकृत किये जावेगे। वहीं विद्यार्थी जी के ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष जलील खां, पार्षद दीपक टुंडेले, अयूब खां जमींदार पूर्व उपाध्यक्ष नपा रूपेश जैन, ईसागढ़ से आये हुए नीलेश योगीराज, लक्ष्मीनारायण, वीरेन्द्र ओंझा अशोकनगर, विट्टू साहू, ओमप्रकाश सरवैया आदि गणमान्य नागरिक सहित नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!