रामबाबू परिहार सहित तीन पत्रकारों का हुआ सम्मान

001002छतरपुर। अंतर्राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब द्वारा आज यहां सर्किट हाउस में प्रजातंत्र में प्रेस की भूमिका विषय को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिले के तीन पत्रकारों का सम्मान भी किया गया। सम्मानित हुये पत्रकारों में प्रिंट मीडिया से संपादक दैनिक परिहार गर्जना रामबाबू सिंह परिहार, एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से रविन्द्र अरजरिया एवं मनीष खरया का शाल श्रीफल एवं गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब की शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
गोष्ठी का शुभारंभ करते हुये गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने कहा कि प्रजातंत्र में मीडिया की अहम भूमिका रही है। वर्तमान समय में मीडिया का महत्व एवं जिम्मेदारी कमने की बजाय और बढ़ गयी है। देश में बड़े-बड़े भ्रष्टाचार उजागर करने में मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारा सभी पत्रकार साथियों से यही अपेक्षा है कि वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुये प्रजातंत्र को मजबूती प्रदान करें। इस गोष्ठी में क्लब के जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र दीक्षित, सरवई क्षेत्र के अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा, नौगांव ब्लॉक के अध्यक्ष नन्हेराजा बुंदेला, कोषाध्यक्ष कौशल किशोर रिछारिया, रविन्द्र तिवारी, प्रतीक खरे, राजू सरदार, वेद प्रकाश चतुर्वेदी (बब्बू महाराज), दीपक कुमार रैकवार, विक्रम सिंह परिहार प्रमुख रूप से मौजूद रहे जिन्होंने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र अरजरिया ने की तथा संचालन पुष्पेन्द्र दीक्षित ने किया।
सांसद ने गंगेले के प्रयासों को सराहा
सर्किट हाउस में जब यह गोष्ठी चल रही थी तब सांसद वीरेन्द्र कुमार अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गये जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी पत्रकारों को बधाई देते हुये इस आयोजन के लिये गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेन्द्र गंगेले की सराहना की।

error: Content is protected !!