आप ने सीएम के नाम छतरपुर में सौंपा ज्ञापन

01छतरपुर। खंडवा जिले के ग्राम घोघल में विगत 11 अपै्रल से ओंकारेश्वर बांध की ऊंचाई कम करने और बांध के विस्थापितों को उच्च न्यायालय व राज्य की विस्थापन नीति के अनुसार विस्थापित किए जाने की मांग को लेकर चल रहे जल सत्याग्रह पर सरकार की अनदेखी पर आम आदमी पार्टी ने कड़ा कदम उठाते हुए आज मंगलवार 5 मई को राज्य के सभी जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना और क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे।
आप के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व छतरपुर जोन प्रभारी अमित भटनागर की विशेष उपस्थिति में उक्त ज्ञापन दिए जाने के पूर्व संत शरीर महाराज आश्रम में प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक धरना दिया गया। तत्पश्चात क्षेत्रीय विधायक ललिता यादव के निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेशचंद्र वर्मा, लल्लू माली, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, मुलायम सिंह, केशकुमार, शंकर लोधी, नबाव खान, नरेश शर्मा, अरविंद राजपूत, नरेन्द्र बिंदुआ, पियूष तिवारी, अरुण तिवारी आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। श्री भटनागर ने बताया कि छतरपुर जोन के पन्ना और टीकमगढ़ में बुधवार को सांकेतिक धरना प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपे जाएंगे, वहीं 9 मई को जल सत्याग्रह स्थल घोगल जिला खंडवा में प्रदेशभर के कार्यकर्ता आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
-संतोष गंगेले

error: Content is protected !!