फिल्म संथारा का निर्देशन करेंगी लुनिया – मेहता की जोड़ी, जनवरी में होगा रिलीज़

luniya mehtaजैन धर्म के तप और आत्मकल्याण का मार्ग संथारा पर जिस तरह से राजस्थान
उच्च न्यायलय ने रोक लगाया है उससे आम जन में जिस तरह भ्रम है उसे दूर
करने हेतु संथारा का वास्तविक चेहरा सामने लाने के लिए “जैन मीडिया सोशल
वेलफेयर सोसाइटी” के सहयोग से “अम्बाजी म्यूजिक प्रोडक्शन” के बैनर तले
“संथारा” नामक बॉलीवुड फीचर फिल्म का निर्माण किया जा रहा है फिल्म का
निर्देशन कुशल निर्देशक विनायक ए लुनिया व प्रोडक्शन निर्देशन ललित मेहता
करेंगे. श्री लुनिया ने कहा की फिल्म पूर्ण रूप से ग्रंथो के आधार पर सभी
धर्मो में तप और त्याग से जुडी आस्था के चेहरे को केंद्रित करेगा. श्री
मेहता के अनुसार फिल्म पर कार्य प्रारम्भ हो गया है एवं फिल्म का म्यूजिक
आगामी माह अक्टूबर मध्य तक एवं फिल्म जनवरी में रिलीज़ किया जायेगा. फिल्म
के मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकार के लिए जल्द ही ऑडिशन लिया जायेगा.
ज्ञातव्य रहे की उज्जैन की पवन धरा पर 2010 में “अम्बाजी म्यूजिक
प्रोडक्शन” के बैनर तले श्री अशोक लुनिया के द्वारा फिल्म “जियो और जीने
दो” का सफल निर्माण किया गया था जो देश ही नहीं वरन विश्व स्तर पर धूम
मचाई है एवं अब फिर एक बार श्री अशोक लुनिया धर्म और आस्था के केंद्र
“संथारा” का निर्माण कर रहे है और उनको पूर्ण विश्वास है की इस बार भी
फिल्म एक इतिहास रचेगी निर्माता श्री लुनिया के अनुसार जैन धर्म पर
केंद्रित बॉलीवुड की पहली फिल्म होगी और इस बार निर्माता के बेटे विनायक
लुनिया निर्देशन कर रहे है.

ललित मेहता
9981966140

error: Content is protected !!