185 शिविरों में 5 हजार 166 कनेक्शन जारी

avvnl thumbअजमेर, 30 अगस्त। हर घर बिजली – डिस्कॉम आपके द्वार अभियान के तहत रविवार को आयोजित हुए प्रथम दिवस डिस्कॉम क्षेत्राधीन सर्किलों में कुल 185 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 5 हजार 166 विद्युत कनेक्शन जारी कर लोगों को राहत प्रदान की गई है।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लि.के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि अजमेर शहर सर्किल में कुल 10 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 274 आवेदन प्राप्त कर 170 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। इसी प्रकार अजमेर जिला सर्किल में कुल 14 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 937 आवेदन प्राप्त कर 617 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। भीलवाड़ा सर्किल में कुल 20 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 1498 आवेदन प्राप्त कर 819 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। नागौर सर्किल में कुल 18 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 1342 आवेदन प्राप्त कर 655 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। झुंझुनूं सर्किल में कुल 21 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 610 आवेदन प्राप्त कर 368 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। सीकर सर्किल में कुल 27 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 1155 आवेदन प्राप्त कर 507 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। बांसवाडा सर्किल में कुल 9 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 1682 आवेदन प्राप्त कर 439 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। डूंगरपुर सर्किल में कुल 9 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 1196 आवेदन प्राप्त कर 703 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। चितौडगढ़ सर्किल में कुल 16 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 759 आवेदन प्राप्त कर 191 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। प्रतापगढ़ सर्किल में कुल 7 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 1356 आवेदन प्राप्त कर 53 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। राजसमंद सर्किल में कुल 11 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 561 आवेदन प्राप्त कर 152 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए तथा उदयपुर सर्किल में कुल 23 शिविरों का आयोजन किया गया जहां कुल 874 आवेदन प्राप्त कर 492 विद्युत कनेक्शन जारी किए गए।
प्रबंध निदेशक ने किया शिविरों का निरीक्षण –
हर घर बिजली – डिस्कॉम आपके द्वार अभियान के तहत रविवार को आयोजित शिविरों का प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने निरीक्षण किया तथा मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
प्रबंध निदेशक ने दांतानगर, बधिर विद्यालय, फाई सागर रोड, पुष्कर, मदार एवं गुलाबबाड़ी में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया वहीं निदेशक तकनीकी श्री डी.के. शर्मा ने भी सावर, सरवाड़ एवं केकड़ी में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया।

error: Content is protected !!