एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें

abp1. पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में एक बार फिर कटौती की गई है. पेट्रोल 2 प्रति लीटर और डीजल 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. वैश्विक संकेतों के बाद पेट्रोल की कीमतों में 2 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती कर दी गई. इस महीने में तीसरी बार पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी आई है. http://bit.ly/1MXB4SC

2. बांद्रा कोर्ट ने शीना मर्डर केस के तीनों आरोपियों को 5 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा. पुलिस ने कोर्ट में कहा कि शव जलाने में इस्तेमाल हुई माचिस का पता लगाना है. इंद्राणी को कोर्ट में चक्कर आ गया. इस तरह मां को देखते ही बेटी विधि रोने लगी. http://bit.ly/1X5d7gJ

3. केंद्रीय गृह सचिव एल सी गोयल ने अचानक स्वेच्छा से रिटायरमेंट ले लिया है और राजीव महर्षि को नया गृह सचिव बनाया गया है. बताया जा रहा है कि सरकार से अनबन के कारण गोयल ने रिटायरमेंट लिया है. लेकिन इस पूरे मामले पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह खुश नहीं है. http://bit.ly/1PGOqlg

4. कर्नाटक सरकार ने कलबुर्गी हत्याकांड की सीबीआई जांच की सिफारिश की है. रविवार को मशहूर कन्नड़ लेखक कलबुर्गी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसके बाद एक और कन्नड़ लेखक प्रोफेसर भगवान को जान से मारने की धमकी मिली है. कर्नाटक में प्रोफेसर डॉक्टर भगवान को धमकी देने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. http://bit.ly/1N4f8Xo

5. आर अश्विन की अगुवाई में निचले क्रम के बल्लेबाजों की उपयोगी पारी और ईशांत शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर कप्तान विराट कोहली 22 साल बाद श्रीलंका में सीरीज जीतने के करीब पहुंच गए हैं. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 274 रन बनाये और इस तरह से श्रीलंका के सामने जीत के लिये 386 रन का लक्ष्य रखा जिसने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका के तीन विकेट 67 रन पर गिरा दिए. http://goo.gl/SOAl3K

बिहार एनडीए की बैठक में सीट बंटवारे पर नहीं हुई चर्चा, हफ्ते भर में फैसला होने की उम्मीद, सीटों को लेकर नेताओं को किसी तरह की बयानबाजी नहीं करने की हिदायत. लॉ कमीशन ने की फांसी की सजा खत्म करने की सिफारिश.http://bit.ly/1ieNQRk इंस्टाग्राम ने बदला लेआउट, जानें कैसा होगा नया इंस्टाग्राम http://bit.ly/1KWZAP9 अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारी वेबसाइट www.abpnews.in पर आएं.
Rakesh Bhatt

error: Content is protected !!