एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें

abp1. आरएसएस की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बड़े बदलाव के लिए सरकार काम कर रही है, जल्द नतीजे दिखेंगे. मोहन भागवत ने बोला कि सरकार अच्छा काम कर रही है और आगे भी और अच्छा काम करेगी ऐसी उम्मीद है. http://bit.ly/1QdK5XO

2. महाराष्ट्र सरकार ने सर्कुलर जारी करके कहा है कि सरकार और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ टिप्पणी करने पर देशद्रोह का केस दर्ज होगा. अब सवाल ये है कि क्या बीजेपी सरकार भी अभिव्यक्ति का गला घोंटने वाली है? सवाल ये भी कि क्या आलोचना करना देशद्रोह है? http://bit.ly/1JH6WZp

3. वन रैंक वन पेंशन का एलान 7 सितंबर को हो सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को लेकर एक फॉर्मूला तैयार किया है जिसका एलान 7 सितंबर को हो सकता है. हालांकि पेंशन समीक्षा को लेकर अब भी सरकार और रिटायर हुए फौजियों के बीच बात नहीं बन पाई है. http://bit.ly/1JToiPz

4. पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बच्चों के लिए ‘सर’ बने. पीएम ने कहा कि स्कूल से कैरेक्टर सर्टिफिकेट नहीं, एप्टीट्यूड सर्टिफिकेट जारी हो. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब तक हम डिग्री और नौकरी के दायरे में सोचते हैं और सामाजिक प्रतिष्‍ठा उससे तय होती है तो कठिनाई होती है. आप वही करें जिसका आपको शौक हो. तीन घंटे के एग्‍जाम के दायरे से बाहर निकलकर कुछ काम करें और आपको शांति मिलेगी. http://bit.ly/1JTo8b3

5. आज से 8 साल पहले यानी 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘वेलकम’ का सीक्वल ‘वेलकम बैक’ काफ़ी हद तक पिछली फिल्म की कहानी और कॉमेडी फॉर्मूलों को दोहराती हुई नज़र आती है. फिल्म के कुछ नए किरदार भी शामिल हुए हैं लेकिन मूल रूप से फिल्म का पूरा ढांचा वही है. http://bit.ly/1O22SWQ

अध्यक्ष बनने के लिए राहुल को करना पड़ सकता है अभी इंतजार.http://bit.ly/1Urvb6b व्हाट्सएप एक्टिव यूज़र्स की संख्या हुई 90 करोड़ के पार. http://bit.ly/1ilF2ZV अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारी वेबसाइट www.abpnews.in पर आएं.

राकेश भट्ट
प्रभारी अजमेर संभाग

error: Content is protected !!