एबीपी न्यूज पर दिनभर की पांच बड़ी खबरें

abp1. मुंबई से शीना मर्डर केस की जांच के बीच मुंबई के पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया को पुलिस कमिश्नर के पद से हटा दिया गया है. अब उन्हें डीजी होमगार्ड बनाया गया है. मारिया का कमिश्नर पद पर कार्यकाल 30 सितंबर तक था. इससे पहले ही उन्हें हटा दिया गया है.नए नियम के मुताबिक मुंबई पुलिस कमिश्नर का पद डीजी स्तर का अधिकारी ही संभाल सकता है. अब जब मारिया को प्रमोशन देकर डीजी रैंक दिया गया है तो भी उन्हें पुलिस कमिश्नर के पद पर नहीं रखा गया है. http://bit.ly/1hTraWd

2. मुंबई में जैन धर्म के पर्व के चलते नौ दिनों तक मांस दुकानें बंद रखने की मांग की गई है. हरियाणा में भी पर्व के दौरान मांस की दुकानें बंद रखने की मांग हो रही है. दूसरा विवाद ये है कि गुजरात में सरकार की ओर से पोस्टर लगाकर गौमांस खाने को गलत बताया गया है और इसके पीछे कुरान का हवाला दिया जा रहा है. सवाल ये है कि क्या ये सरकार तय करेगी कि किसे क्या खाना है? http://bit.ly/1EMx9XN

3.भूमि अध्यादेश पर सरकार के कदम पीछे खींचने से उत्साहित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ”वह ‘‘अशोभनीय हद तक ढुलमुल’’ साबित हुए हैं और उनके अधिकांश चुनावी वादे ‘हवाबाजी’ से अधिक और कुछ नहीं हैं.”http://bit.ly/1iumPtk

4. बिहार में आज चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. चुनाव आयोग की बैठक हो रही है लेकिन चुनाव की तारीखों के एलान से पहले एनडीए में महाभारत छिड़ा हुआ है. एनडीए में बड़ा दलित नेता बनने के लिए मांझी और पासवान भिड़ गये हैं.मांझी की ओर से पासवान पर लगातार हमले बोले जा रहे हैं. कल के बाद एक बार फिर आज मांझी ने रामविलास पासवान पर भाई भतीजावाद करने का आरोप लगाया है. http://bit.ly/1K5jpYd

5.माइक्रोमैक्स की यू टेलीवेंचर्स ने आज दिल्ली में एक इवेंट के दौरान यू सीरीज़ का एक नया स्मार्टफोन यूनीक लॉन्च किया. ये दुनिया का सबसे सस्ता 4G सपोर्टिव स्मार्टफोन है.इसकी कीमत 4,999 रुपये है. दो एक्सट्रा बैक कवर्स के साथ इस स्मार्टफोन की कीमत 5,499 रुपये होगी. यू सीरीज़ के इस नए स्मार्टफोन को कंपनी लॉन्च से पहले #FutureMeetsPast के साथ प्रमोट कर रही थी.http://bit.ly/1ia0am3

भारत से खेले बिना खत्म नहीं होगा पाकिस्तान: शहरयार खान http://bit.ly/1UE6A8J MUST READ | क्या कहते हैं बिहार के 2014 के लोकसभा चुनाव के आंकड़े? http://bit.ly/1XG6xxA राहुल ही हैं कांग्रेस के बिग बॉस, कहा-सीधे मुझे रिपोर्ट करो! http://bit.ly/1IVVbdS अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारी वेबसाइट www.abpnews.in पर आएं.

राकेश भट्ट
प्रभारी अजमेर संभाग

error: Content is protected !!