बिहार: 5 फेज में वोटिंग, 8 नवंबर को नतीजे

bihar-election-2015बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का बुधवार को एलान हो गया। चुनाव 12 अक्‍टूबर से पांच नवंबर के बीच पांच फेज में होगा। काउंटिंग आठ नवंबर को होगी। चीफ इलेक्शन कमिश्नर नसीम जैदी ने यहां प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में यह एलान किया। इसके साथ ही राज्‍य में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया। यानी, अब केंद्र या राज्‍य सरकार बिहार के लोगों को फायदा पहुंचाने वाला कोई नया एलान नहीं कर पाएगी। हालांकि, चुनाव की घोषणा होने से कुछ ही देर पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का डीए छह पर्सेंट बढ़ाने का एलान जरूर कर दिया। बिहार में सरकार चला रही जेडी(यू) ने इसे गलत बताया है।

आयोग के अहम एलान
>कोशिश रहेगी कि मतदान का रिकॉर्ड टूटे। एक नाम वाले कैंडिडेट्स की वजह से होने वाली गलतफहमी को दूर करने के लिए इस बार ईवीएम पर उनकी फोटोज भी होंगी।
>हर विधानसभा क्षेत्र में दो मॉडल मतदान केंद्र होंगे। मॉडल मतदान केंद्र के जरिए वोटिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी।
>एग्जिट पोल्स पर पहले चरण के वोटिंग से लेकर आखिरी फेज के आखिरी दिन तक मनाही होगी।
>38 सीटें अनुसूचित जाति के लोगों के लिए, 47 सीटें नक्सल प्रभावित, 38 में से 29 जिले नक्सल प्रभावित

error: Content is protected !!