विश्व हिन्दी सम्मेलन में 16 हिन्दी प्रेमी आमंत्रित

mandsaurमंदसौर। भोपाल में आयोजित दसवें विश्व हिन्दी सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिले से 16 हिन्दी प्रेमियों को साहित्य अकादमी द्वारा चयन कर आमंत्रित किया गया है।
साहित्य अकादमी अंतर्गत पाठकमंच के केन्द्र संयोजक हरनामसिंह चंदवानी ने बताया कि कल भोपाल के लाल परेड मैदान में उद्घाटन एवं 12 सितम्बर को सम्मेलन के समापन के अलग-अलग निमंत्रण पत्र आंमत्रितो को भेजे गये है। तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए उनके अलावा शिक्षाविद् डॉ. उर्मिला तोमर, डॉ. निशा महाराणा, एसआरएम की एंकर हूरबानो सेफी के अलावा सुवासरा के छाया चित्रकार श्री बंशीलाल परमार, वरिष्ठ पत्रकार विक्रम प्रकाश विद्यार्थी, डॉ. घनश्याम बटवाल, एसआरएम केबल के संपादक श्री प्रदीप शर्मा, शिक्षक श्री असअद अंसारी, श्री रामगोपाल शर्मा बाल, श्री महेश मिश्रा, श्री डीपी जिदंल, श्री कमल जैन, अभिभाषक द्वेय श्री कैलाश शर्मा, श्री राघवेन्द्रसिंह तोमर, कवि श्री विरेन्द्र पाल को आमंत्रित किया गया है।
विदेश मंत्रालय के सचिव श्री अनिल वाधवा द्वारा प्रेषित आमंत्रण पत्रों में सुरक्षा संबंधी सावधानियां बरतने का अनुरोध किया गया है।
हरनामसिंह चंदवानी
मो. 9229847950

error: Content is protected !!