विषाल निषुल्क चिकित्सा षिविर हेतु पंजीयन जारी

विष्व प्रसिद्ध मेदांता के चिकित्सा विषेषज्ञ देंगे अपनी सेवाएं
vidishaविदिषा-04 नवम्बर 2015/ जैन सोषल ग्रुप द्वारा ग्रुप के संस्थापक सदस्य सुधीर बड़कुर की पुण्य स्मृति में विष्व प्रसिद्ध मेदांता दि मेडिसिटी गुड़गांव के सहयोग से विषाल निषुल्क चिकित्सा षिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्व. अषोक पीतलिया की पावन स्मृति में पीतलिया परमार्थ न्यास का सहयोग भी इस आयोजन को प्राप्त है।
इन गंभीर रोगों का होगा निदान
इस निषुल्क रोग परीक्षण षिविर में हृदय, प्रोस्टेट-यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, मस्तिष्क रोग, मिर्गी, केंसर, स्तन केंसर, छाती तथा दमा रोगों के पंजीकृत रोगियों का परीक्षण कर चिकित्सा परामर्ष दिया जाएगा। पंजीयन शुल्क 50 रू. निर्धारित किया गया है। यह षिविर स्थानीय बस स्टेण्ड के समीप शहनाई गार्डन के कुन्दन कॉम्पलेक्स में शनिवार 14 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। इसके पूर्व प्रातः 9 बजे षिविर का शुभारंभ विषेषज्ञ व्याख्यान के साथ होगा।
पंजीयन 10 तक
इस षिविर का लाभ 10 नवम्बर तक सीमित संख्या में पंजीकृत रोगी ही ले सकेंगे। षिविर में ब्लड प्रेषर, ईसीजी, रेण्डम ब्लड शुगर, छाती एक्स-रे निषुल्क होंगे, जबकि आवष्यकता पड़ने पर ईकोकॉर्डियोग्राफी, मेमोग्राफी, यूरोफ्लोमेट्री जाँच नाम मात्र के षुल्क पर होंगी। रोगियों से पुरानी जाँच रिपोर्ट तथा प्रेस्किण्शन्स साथ में लाने का आग्रह किया गया है। हृदय रोगियों से कोलेस्ट्रॉल (लिपिड प्रोफाइल) की जाँच कराने का परामर्ष दिया गया है।
ये विषेषज्ञ चिकित्सक करेंगे चिकित्सा
षिविर में विष्व प्रसिद्ध मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के चिकित्सा विषेषज्ञ डॉ. आरआर कासलीवाल चेयरमेन कॉर्डियोलॉजी टीम डॉ. वरूण कटारिया, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. एन.पी. गुप्ता, चेयरमेन यूरोलॉजी टीम डॉ. आनंद कुमार, वरिष्ठ सहयोगी तथा चेयरपर्सन रेडिएषन ऑन कोलॉजी टीम डॉ. तेजिन्दर कटारिया निषुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे।
पंजीयन हेतु स्थल
षिषु रोग विषेषज्ञ डॉ. नवीन शर्मा के बांसकुली स्थित क्लिनिक, खरीफाटक बाहर महावीर एग्रो, हॉस्पिटल रोड पर आषी मोटर्स के अरूण जैन, लोहा बाजार छोटा सर्राफा में संगम ज्वेलर्स के एपी जैन के यहां पंजीयन कराया जा सकता है। नरेष बिल्ड-एन-होम्स भी सहयोगी है। ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष तथा षिविर संयोजक राकेष जैन से मो.नं. 098272-71612 और मेदांता के जीएम फरीद से मो.नं. 098100-18095 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

error: Content is protected !!