प्रांतीय श्री पण्डित सभा का 53वां वार्षिक अधिवेषन 31 को

vidisha newsविदिषा। मध्यप्रदेष प्रांतीय श्री पण्डित सभा का 53वां वार्षिक अधिवेषन 31 जनवरी रविवार को दोपहर 2 बजे श्री रामलीला परिसर में होगा। धर्माधिकारी पं. गिरधर गोविन्द प्रसाद चतुर्वेदी शास्त्री इसके प्रादेषिक संयोजक हैं। यहां यह स्मरणीय है कि इस अति महत्वपूर्ण आध्यात्मिक आयोजन के संस्थापक दिवंगत पूज्य धर्मदिवाकर वरिष्ठ धर्माधिकारी तथा अखिल भारत वर्षीय धर्मसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री पण्डित षिरोमणि विद्याभूषण राष्ट्र गौरव पं. गोविन्द प्रसाद चतुर्वेदी रहे हैं। वर्तमान संयोजक उन्हीं के स्वनाम धन्य सुपुत्र हैं। इस अवसर पर भावी वर्ष के विवादास्पद व्रतों-उत्सवों के समुचित धर्मसम्मत, तर्क संगत निर्णय लिए जाएंगे। विभिन्न आध्यात्मिक-धार्मिक समस्याओं पर भी विचार कर समाधान निकाले जाएंगे। सभी सहभागी पंडित महानुभाव सहित समस्त आमंत्रित श्रद्धालुओं और पत्रकारों-बुद्धिजीवियों हेतु भोजन-प्रसादी की व्यवस्था भी दोपहर 12 बजे आयोजन स्थल पर ही की गई है।

पंडित पंकज शर्मा
श्री जगतधात्री माता
मंदिर के समीप, झांकी
वाली गली गुरूद्वारा मार्ग
निकासा मैन रोड विदिषा
मोबा. 88789-22139

error: Content is protected !!