मुकेश अंबानी ‘नेशनल अकादमी ऑफ इंजीनियरिंग’ के सदस्य

mukesh_ambaniश्री मुकेश अंबानी चेयरमैन एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को अमेरिका की प्रतिष्ठित ‘नेशनल अकादमी ऑफ इंजीनियरिंग’ के सदस्य के तौर पर चुना गया है। ये चुनाव “तेल रिफाइनरियों, पेट्रोकैमिकल उत्पादों और संबंधित उद्योगों में इंजीनियरिंग और नेतृत्व क्षमता के लिए” किया गया है।

‘नेशनल अकादमी ऑफ इंजीनियरिंग’ द्वारा सोमवार देर रात जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 80 सदस्यों का चुनाव किया गया है। विदेशी मूल के 22 सदस्य भी चुने गये हैं।
@NAE_DC की प्रेस विज्ञप्ति देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
http://www.nae.edu/Projects/MediaRoom/20095/149240/149788.aspx?platform=hootsuite

किसी भी इंजीनियर के लिए अकादमी के एक सदस्य के तौर पर निर्वाचित होना विश्व स्तर के सर्वोच्च सम्मानों में से एक है।

1964 में अपनी स्थापना के बाद से, NAE में कुल 232 विदेशी सदस्यों को ही निर्वाचित किया गया है। जिनमें से केवल 10 भारतीय नागरिक हैं। (हलांकि 2,277 सदस्यों की अमेरिकी सूची में भारतीय मूल के कुछ लोग हैं)।

चुनाव की प्रक्रिया है:
· नामांकन का एक प्रस्तावक और अनुमोदक होता है। नामांकन दाखिल होने के बाद मौजूदा सदस्यों को मतदान करना होता है। ऐसे कई लोग हैं, जो कई बार नामित किए गए हैं पर निर्वाचित नहीं हो सके।
· श्री मुकेश अंबानी पहली ही बार में चुन लिए गए। प्रस्तावक डॉ रघुनाथ माशेलकर थे।
· डॉ सैम पित्रोदा को भी इस साल निर्वाचित किया गया है।

अब तक निर्वाचित अन्य प्रतिष्ठित भारतीय इंजीनियर हैं:

1. श्री रतन टाटा (2013)

2. डॉ प्रदीप, टीसीएस (2012)

3. डॉ पी रामाराव, ARCI (2012)

4. श्री नारायण मूर्ति (2010)

5. डॉ पीसी कपूर, आईआईटी दिल्ली (2009)

6. प्रो एमएम शर्मा (2006)

7. डॉ आरए माशेलकर (2003)

8. डॉ रोडम् नरसिंम्हा, JNACSR (1989)

9. डॉ सैम पित्रोदा

10. श्री मुकेश अंबानी

Jagdish Sharma
Corporate Communications
Reliance Industries Ltd.
Mobile: +91 9610400400 / 7014080585
Email:[email protected]

error: Content is protected !!