भारत माता की जय विवाद में बाबा रामदेव का भड़काऊ बयान

ramdevनई दिल्ली : ‘भारत माता की जय’ विवाद में अब योगगुरू बाबा रामदेव भी कूद गए हैं. हरियाणा के रोहतक में एक समारोह के दौरान रामदेव ने बेहद भड़काऊ बयान दिया है. योगगुरू रामदेव ने MIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बिना कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि सिर भी काट दो तो भी भारत माता की जय नहीं बोलूंगा. उन्हें ये नहीं पता कि अगर कानून से हाथ बंधे नहीं होते तो लाखों सिर धड़ से अलग कर देते.”

रामदेव ने आगे कहा, “जो मजहब भारत माता की जय बोलने को सही नहीं मानता हो वह मजहब देश के हित में नहीं है.”

दिलचस्प बात ये है कि बाबा रामदेव रोहतक में सामाजिक सोहार्द पैदा करने को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, लेकिन देशभक्ति का सहारा लेकर उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर ऐसे निशाना साधा कि खुद ही विवादों की जड़ में आ गए.

इस मौके पर रामदेव ने पतंजलि नूडल के सैम्पल फेल होने को भी गलत बताया. उन्होंने कहा कि उनके नूडल बिलकुल सही हैं.

आपको बता दें कि पिछले महीने असदुद्दीन ओवैसी ने ‘भारत माता की जय’ को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को खारिज करते हुए कहा था कि उनकी गर्दन पर चाकू भी रख दिया जाए’ तब भी वह ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलेंगे.’ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने ओवैसी के बयान से पहले कहा था कि नई पीढी को भारत माता की जय के नारे लगाना सिखाया जाना चाहिए.

error: Content is protected !!