17 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

cf6c9ca7-0ef5-4422-a8c1-bd4662ded764आगरा। अखिल भारतीय लोधी राजपूत युवा मण्डल के तत्वावधान में तृतीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन सर्वहितकारी जूनियर हाई स्कूल दहतोरा शास्त्रीपुरम् में किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुनील राजपूत ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में 17 जोड़ांे का विवाह हिंदू रिति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुआ। बारात मानसिंह टैन्ट हाउस से निकाली गई, जो गांव की परिक्रमा मार्ग से होती हुई समारोह स्थल पर पहुंची, रास्ते में जगह-जगह बारात का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया। आयोजन समिति की ओर से नव-दंपत्तियों को गृहस्थी में काम आने वाली वस्तुएं दी गई।
डॉ. सुनील राजपूत ने कहा कि अखिल भारतीय लोधी राजपूत युवा मण्डल भविष्य में भी दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह का अयोजन करता रहेगा। जिससे कि समाज की बढ़ती हुई फिजूली खर्चों पर रोक लगे व दहेज जैसे दानव का समाज से अंत हो।
नरेश लोधी ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह के जरिये फिजूल खर्ची पर रोक लगती है वही दहेज प्रथा के उल्मूलन के ऐसे कार्यक्रम एक बड़ा प्रयास है।
पीतम सिंह लोधी ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह से समाज में ऊंच-नीच की भावना का अंत होता है। जिससे समाज विकास की राह पर आगे बढ़ता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फतेहपुर सीकरी सांसद चौ. बाबूलाल, विशिष्ठ अतिथि श्याम भदौरिया भाजपा जिलाध्यक्ष, सोनू चौधरी ;जिलाध्यक्ष भाजयुमोद्ध, प्रशांत पौनिया ;भाजपा नेताद्ध रहे।
कार्यक्रम में वर-वधू को आशीर्वाद देने वालों में नरेश लोधी, पीतम सिंह लोधी, लोधी आनंद राजपूत, राजू सेठ, महेश प्रधान, नाथूराम लोधी, मानसिंह राजपूत एडवोकेट, श्रीमती संतोष लोधी, कल्याण सिंह, वीरेन्द्र सिंह, रजत लोधी, मिश्रीलाल राजपूत, प्रकाश राजपूत, गिर्राज सिंह लोधी, डॉ. खेमचन्द, डॉ. संतोष, सतीश लोधी, हरिओम लोधी आदि प्रमुख रहे।

डॉ. सुनील राजपूत
मो. 9997993860

error: Content is protected !!