पाक हिन्दूओं को भारत की नागरिकता देने की मांग

चित्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष टी मनवानी आनन्द,कार्याधयक्ष दादा लक्षमनदास केसवानी,महासचिव हरिकिशन मेलवानी सचिव मनोहर वाधवानी,उपाध्यक्ष बिहारी शहरी,विजय पेसवानी,श्री कानसिंग व अन्य मेमबरस ।
चित्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष टी मनवानी आनन्द,कार्याधयक्ष दादा लक्षमनदास केसवानी,महासचिव हरिकिशन मेलवानी सचिव मनोहर वाधवानी,उपाध्यक्ष बिहारी शहरी,विजय पेसवानी,श्री कानसिंग व अन्य मेमबरस ।
अखिल भारत सिंधी समाज (१९५० से कार्यरत ) की कार्यकारिणी मीटिंग उल्हासनगर 4-5 जून 2016 में सम्पन्न हुई ।
मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार डा़ दयाल आशा ने सिन्धी समाज को दहेज प्रथा अौर खर्चीली शादीयू से रहित समाज बनाने पर ज़ोर दिया |
निम्न प्रस्ताव सर्व सहमति से पास किये गए –
१,श्री विजय पेसवानी को राजस्थान प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
२,पाकिस्तान से विस्थापित हो रहे हिन्दुओं का भारतीय नागरिकता प्रदान करने की अखिल भारत सिन्धी समाज की वर्षों पुरानी माँग को मानने पर श्री नरेन्द्र मोदी जी व सुश्री सुषमा स्वराज को धन्यवाद प्रस्ताव ।
३,आईएएस के समान अन्य भर्ती परिक्षाओं में भी सिन्धी भाषा को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल किया जावे ।
४, सिन्धी समाज के योग्य व प्रमुख व्यक्तियों को पद्मश्री व पद्म भूषण अलंकरणों से सम्मानित किया जावे,
व राज्यपालो के पदों पर नियुक्त किया जावे ।
५,भाजपा अपने अगले राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री लालकृष्ण अडवानी की घोषणा करे ।

error: Content is protected !!