महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन

congress logoनई दिल्ली। सभी जरूरी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं और सैकड़ों समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों से किए वादे पूरा नहीं करने पर निशाना भी साधा।
इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने कहा,
“वह युवाओं को रोजगार देने में असफल रहे हैं जैसा कि उन्होंने चुनाव से पहले वादा किया था।” इस विरोध प्रदर्शन में बब्बर के अलावा वरिष्ठ नेताओं में रणजीप सुरजेवाला भी शामिल थे। कांग्रेस समर्थकों और नेताओं ने पुलिस द्वारा सड़कों पर लगाए गए घेरों को तोड़ते हुए संसद भवन की ओर मार्च किया।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के सदस्यों ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया और सब्जियों सहित जरूरी सामानों की कीमतें कम करने की मांग की।
सोनिया गांधी ने कहा, “मंहगाई पर मोदी सरकार के खोखले दावों का खुलासा और किसी ने नहीं बल्कि रिजर्व बैंक के गवर्नर ने किया। सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद सूखे से प्रभावित किसानों की मदद में उनकी (मोदी सरकार) ओर से दिखाई गई सुस्ती काफी दुखद बात है।”

error: Content is protected !!