जुझारू अफगानों पर टीम इंडिया की फ़तह

कोलंबो में टी-20 विश्व कप के अपने पहले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को एक कड़े मुकाबले में 23 रनों से हरा दिया है.

बुधवार को अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया.

भारतीय बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी का सामना करते हुए निर्धारित बीस ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए.

जवाब में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने कड़ी टक्कर देते हुए 136 रन बनाए और मात्र 23 रनों से ये मैच गँवा दिया.

‘दमदार’ अफगान

अफगान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पारी की शुरुआत बेहद सजगता से की और 26 के टीम स्कोर पर शहजाद का विकेट बालाजी ने लिया.

अफगान कप्तान नवरोज़ दूसरे छोर पर जमे रहे और उनका साथ करीम सादिक ने 26 गेंदों पर 26 रन बनाकर दिया.

युवराज सिंह ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से इन दोनों को पवेलियन पहुंचा कर भारतीय खेमे में थोड़ी राहत पहुंचाई.

असग़र का विकेट लेकर युवराज सिंह ने अपने तीन शिकार पूरे किए. लेकिन मोहम्मद नबी ने मात्र 17 गेंदों में 31 रन बनाकर अफगानिस्तान को मैच में वापस ला खड़ा किया.

हालांकि उनके बाद आने वाले अफगान बल्लेबाज़ दबाव में दिखे और एक के बाद एक करके आउट होते चले गए.

अंत में अफगानिस्तान की पूरी टीम 136 के स्कोर पर ही आउट हो गई. युवराज के अलावा बालाजी ने भी तीन अफगान विकेट लिए.

नहीं चले वीरू और गंभीर

इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान नवरोज़ मंगल ने टॉस जीतकर भारतीय टीम से पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा.

भारतीय टीम इस मैच में बल्लेबाज़ी को मज़बूत बना कर उतरी और उसके पास सात अनुभवी बल्लेबाज़ थे.

लेकिन पिछले कई दिनों से चली आ रही सलामी बल्लेबाजों के फॉर्म की परेशानी ने इस मैच में भी अपने पैर पसार दिए.

गौतम गंभीर और वीरेंदर सहवाग को अफगानिस्तान की कसी और नपी तुली गेंदबाजी ने थाम कर रखा और भारतीय शुरुआत धीमी रही.

पहले गंभीर का धैर्य टूटा और उन्होंने ज़ादरान की एक बहार जाती गेंद को अपने स्टंप की दिशा दी और 10 रन पर बोल्ड हुए.

उसके थोड़ी ही देर बाद सहवाग भी एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में 8 रन बनाकर चलते बने.

विराट ने संभाला

क्रीज़ पर पहुंचे युवराज ने एक बेहतरीन छक्का तो जड़ा लेकिन वे भी 18 रन के आंकड़े को पार न कर सके और आउट हो गए.

दूसरे छोर पर ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने डट कर बल्लेबाज़ी की और अर्धशतक जड़ते हुए भारतीय पारी को एक दिशा दी.

विराट के 50 रन पर आउट होने के बाद धोनी और सुरेश रैना ने भी पारी को संभालने को कोशिश की.

रैना ने कुछ बेहतर चौके भी जड़े और 38 रनों का योगदान दिया.

आखिरकार कप्तान धोनी ने अंतिम ओवर में एक छक्का और चौका लगाया जिससे भारतीय स्कोर 159 तक पहुंचा.

लेकिन भारतीय खेमे को इस बात का मलाल जरूर होगा कि अफगानिस्तान की ख़राब फील्डिंग के बावजूद टीम इंडिया एक बेमिसाल स्कोर नहीं खड़ा किया जा सका.

 

error: Content is protected !!