सामाजिक षिक्षा के क्षेत्र में कर्मयोगी संतोष गंगेले बुन्देलखण्ड के गॉधी सावित होंगे

dsc_0276कुण्डेष्वर ( टीकमगढ़ ) जहां एक ओर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेष के मुख्य मंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान स्वच्छ भारत अभियान एवं बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान के लिए ष्षासन स्तर पर समूचे प्रदेष में जन जाग्रति अभियान संचालित कर रहे है लेकिन बुंदेलखण्ड की सामाजिक कार्यकर्ता एवं कर्मयोगी श्री संतोष गंगेले ने कर्मठता एवं लग्न के कारण छतरपुर जिला के साथ -साथ टीकमगढ़ जिला की अनेक षिक्षण संस्थाओं में अपने निजी बाहन व निजी धन से षिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, समरसता, समाज विषय को लेकर गॉव गॉव सरकारी षिक्षण संस्थाओं में पहुॅचकर उत्तम कार्य रहे है ऐसे समय में हजारेां में विरले लोग ही मानवता का परिचय देकर सामाजिक कार्य कर रहे है ।

उपरोक्त विचार कस्तुरवा गॉधी षासकीय माध्यमिक ष्षाला कुण्डेष्वर के प्रधानाध्यापक श्री नरेन्द्र कुमार खरें ने संस्था में पधारे सामाजिक कार्यकर्ता बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले के स्वागत में कहे । प्रधान अध्यापक श्री खरें जी ने कहा कि अभी तक हमने ऐसे कर्मयोगी के बारे में सुना था लेकिन आज संस्था में आकर उन्होने स्वच्छ भारत अभियान एवं बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान , षिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, समरसता, समाज विषय को लेकर संस्था में अध्ययनरत सभी छात्र / छात्राओं को उत्मम षिक्षा, ज्ञान बर्धक जानकारी के साथ भारतीय संस्कृति एंव संस्कारों के तहत जीवन जीने की कला, नषा के दुष्परिणाम, महिला सषक्तिकरण के तहत बालिकाओं को आत्म निर्भर , स्वालांबी बनाने के गुण बताये । संस्था में उपस्थित श्रमती मन्जू गुप्ता, श्री कोमत प्रसाद रिछारिया , श्रीराम यादव श्रीमती सुधा कुमारी ष्षुक्ता, श्रीमती पाव्रती राय ,षिक्षक एवं ं षिक्षिकाओं को पुष्पमालाओं से सम्मानित किया गया ।

सामाजिक कार्यकर्ता श्री संतोष गंगेले ने कहा कि वह किसी राजनैतिक दल के नेता नही है वह भगवान श्री राम राजा सरकार के आदेष पर अपनी जन्म भूमि बीरपुरा जिला छतरपुर से बर्ष 1995 से षिक्षण संस्थाओं में बच्चों के बीच जाकर सामाजिक कार्य करते है । लेकिन 1 जुलाई 2016 से लगातार सौ से अधिक षिक्षण संस्थाओं मे जाकर देष सेवा करने में लगे है । उन्होने कहा कि उन्होने बचपन से अपने माता पिता एंव गुरूजनों से जो संस्कार ग्रहण किए है उन्हे प्रदेष स्तर तक फैलाने का प्रयास कर रहे है ।

इस अवसर पर गणेषषंकर विद्यार्र्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय समिति की ओर से संस्था की छात्राओं का पूजन करन उनको सम्मान कर सहित्य सम्मान किया गया । संस्था की छात्रायें कु0 अर्चना अहिरवार, कु0 सुषमा यादव, कु0 प्रीति अहिरवार, कु0 रानी चतुर्वेदी, कु0 मोहनी अहिरवार, कु0 रानी अहिरवार, कु0 कुष्णा अहिरवार , कु0 षिवानी राजपूत, कु0 रीना अहिरवार, कु0 रूबी रजक , कु0 ऋतु देवी अहिरवार कु0 अर्चना अहिरवार, कु0 षिनी अहिरवार, कु0 रचना अहिरवार, कु0 लक्ष्मी अहिरवार कु0 रूचि यादव एवं भईया जितेन्द्र अहिरवार, कु0 सलमा कु0 फातमा आदि बालिको ने अनेक गीत, कविताओं एवं बुन्देलीगीतों को सुनाकर संस्था का गौरव स्थापित किया । सभी छात्राओं को सम्मानित किया गया । कस्तुरवा गॉधी षासकीय माध्यमिक ष्षाला कुण्डेष्वर के अध्यापक श्री श्रीराम यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!