चुतरसिंह न्याय आन्दोलन को सफल बनाने के लिए सभा

badmer newsबाड़मेर 17 दिसम्बर । प्रवीण सिंह आगौर ने बताया कि आज करणी सेना कार्यालय मे चुतरंिसह न्याय आन्दोलन आयोजित की गई। इसमें सर्व सम्मति से यह तय किया गया अबकी बार का आन्दोलन तब तक स्थगित नहीं किया जाए जब तक सीबीआई जांच का आदेष न दिया जाए। आज आन्दोलन को सफल बनाने के लिए विधानसभा स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए गए। बाड़मेर से मुल्तानसिह महबार, बाड़मेर ग्रामीण से दलपतसिंह दरूड़ा, चौहटन से दुर्जनसिंह आकोड़ा, गुड़ामालानी से जबरसिंह, पचपदरा से नरपतसिंह उमरलाई, बायतु से मनोहरसिंह, सिवाना से भोमसिंह तिलवाड़ा, को नियुक्त किया गया है ताकि आन्दोलन में ंलोगों की भागीदारी बढाई जा सके। एक प्रतिनिधि मण्डल बनाया गया है जिसमें हिन्दूसिंह सरपंच तामलोर, तनसिंह सणाउ, हमीरसिंह केलनोर सरपंच, भोमसिंह बलाई है। जो भाजपा के नेता 30 जनू के समझौता कराने में शामिल थे उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें इसकी याद दिलाएगें। आज की मिटिंग में ये रहे मौजूद – राणसिंह मारूड़ी, भंेरसिंह उण्डखा, हरिसिंह महाबार, हिंगोलंिसह सणाउ, छैलसिंह लूणू, नवलसिंह बलाई, ओनाड़सिंह आगौर, जूजारसिंह सहित कई जने उपस्थित रहे।

प्रवीणसिंह आगोर
मो. 9982051999

error: Content is protected !!