न्याय नहीं मिला तो 26 दिसम्बर को सड़कों पर उतरेगा लोधी समाज

15644885_1321565131239346_1052094977_nआगरा। रामू लोधी को न्याय दिलाने के लिए अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के तत्वाधान में आईजी कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया। घेराव में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी ने कहा कि रामू लोधी की हत्या ऐसे पुलिसकर्मी ने की जिस पर पूर्व में भी हत्या का मुकदमा चल रहा है। तब भी प्रशासन को उक्त पुलिसकर्मी पर मुकदमा दर्ज करने में आपत्ति हो रही है अगर 25 दिसम्बर तक पीड़ित परिवार को 20 लाख रु. का मुआवजा उसकी पत्नी को नौकरी और दोषी पुलिसकर्मीयों पर हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो 26 दिसम्बर को अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा सर्व समाज के साथ मिलकर आगरा-जयपुर हाईवे पर अनिश्चित कालीन अनशन करेगा।
ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के संयोजक डॉ. सुनील राजपूत ने कहा कि रामू लोधी को न्याय दिलाने के शहर की सभी सामाजिक संस्थाऐं जल्द ही रामू लोधी को न्याय दो लिखकर पोस्टकार्ड अभियान चलायेंगी जो मुख्यमंत्री कार्यालय व प्रधानमंत्री कार्यालय भेजे जायेंगे।
घेराव में प्रमुख रूप से सांसद चौ. बाबूलाल, श्याम भदौरिया, प्रशांत पौनियां, महाराज सिंह राजपूत, सोनू चौधरी, वीरेन्द्र राजपूत, पीतम सिंह लोधी, हरिओम लोधी, कांग्रेस नेता उपेन्द्र सिंह, बसपा जिलाध्यक्ष प्रमोद रैना, जिला पंचायत सदस्य जनक सिंह, महावीर प्रधान, सूरजभान नेताजी, डॉ. भरत सिंह, टूण्डाराम लोधी, राहुल चौधरी, विष्णु मुखिया, रोशन सिंह लोधी, पवन लोधी, निहाल सिंह भोले, अर्जुन सिंह, मिश्रीलाल, पप्पू लोधी, सतीश राजपूत, मुकेश राजपूत, गजेन्द्र लोधी, अजीत लोधी, मायादेवी, उर्मिला राजपूत, शीला देवी, शिव देवी, रीतू अग्रवाल, सुदर्शन दुआ, विन्नी आहुजा आदि सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!