आरुषि मर्डर केस के मुख्य गवाह की मौत

आरुषि – हेमराज मर्डर केस में मुख्य गवाह और मामले के जांच अधिकारी रहे जसबीर सिंह हाल में एक सड़क हादसे में मारे जा चुके हैं। गुरुवार देर रात गाजियाबाद में मसूरी थाने के पास एक डेयरी के ट्रक ने पुलिस और पीएसी के 8 जवानों को कुचल दिया था। इसके बाद यह ट्रक थाने के पास पलट गया था। इस घटना में जसवीर सिंह के अलावा पीएसी के हेड कॉन्स्टेबल प्रीतम सिंह और एक अन्य पुलिस वाले की मौत हो गई थी। घटना से नाराज पीएसी जवानों ने हाइवे से गुजर रहे वाहनों में तोड़फोड़ भी की थी। मसूरी में हुए उपद्रव के कारण वहां पुलिस और पीएसी के जवान गश्त कर रहे थे। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गाजियाबाद पुलिस में सब – इंस्पेक्टर जसबीर सिंह सीबीआई की ओर से मुख्य गवाह थे। उन्होंने आरुषि मर्डर केस में जांच की शुरुआत की थी और राजेश तलवार को रिमांड पर भी लिया था।

नूपुर जेल से रिहा
आरुषि – हेमराज मर्डर केस में आरोपी नूपुर तलवार मंगलवार को डासना जेल से रिहा कर दी गईं। 17 सितंबर को नूपुर को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उनकी रिहाई के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया था। स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने मंगलवार को नूपुर को रिहा करने के आदेश दिए।

error: Content is protected !!