देवास : देश का सबसे अलग फॉर्मेट में टैलेंट हंट रियलिटी शो “टैलेंट के बाप” का 16 राज्यों के लिए ऑनलाइन ऑडिशन प्रारम्भ हो चूका है. आयोजक विनायक ए जैन लुनिया के अनुसार १६ राज्यों के बीच होने वाले “टैलेंट के बाप” कला युद्ध के लिए १६ राज्यों से अपने प्रदेश को रिप्रेजेंट करने वाले सिंगर, डांसर एवं एक्टर की तलाश प्रारम्भ कर दिया गया है, आयोजक शुभ सोनी ने बताया की १६ राज्यों के बीच ऑनलाइन ऑडिशन लिए जायेंगे जिसके बाद ग्रैंड ऑडिशन में से प्रत्येक राज्यों से 3 प्रतिभा (सिंगर, डांसर, एक्टर) को अपने राज्यो को “टैलेंट के बाप” मंच पर लीड करने के लिए “१६ राज्यों के बीच उतरा जायेगा. श्री लुनिया के अनुसार पूर्ण रूप से पार्शलिटी फ्री इस शो में विशेष तौर से संगीतमार्तण्ड पद्मविभूषण पंडित जसराज, लीजेंड तबला प्लेयर पंडित स्वपन चौधरी के विशेष आशीर्वाद के साथ बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर तुषार भाटिया, राष्ट्र गौरव & ताल सम्राट पंडित आदित्य नारायण बैनर्जी (इंटरनेशनल तबला प्लेयर), पंडित रमेश नारायण (इंटरनेशनल सिंगर & म्यूजिक डायरेक्टर), पंडित पद्मश्री तृप्ति मुखर्जी (इंटरनेशनल सिंगर), मोम गांगुली (इंटरनेशनल डांसर & कोरियोग्राफर) पंडित रतनमोहन शर्मा (इंटरनेशनल सिंगर), कौस्तब सरकार राणा (बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर), पंडित दिलीप मुंगी (क्लासिकल सिंगर), प्रणब कुमार बिश्वास (प्लेबैक सिंगर), सौगत बैनर्जी (इंटरनेशनल सिंगर), देबाशिष बासु (लेजेंडरी डांसर & कोरियोग्राफी ग्रुप आनंद शंकर नीतू शंकर), मनोज भारद्वाज (फिल्म मेकर डायरेक्टर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री), आरिफ खान (डायरेक्टर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज) वसीम अब्बास (सिनेमेटोग्राफर इन बॉलीवुड) अमिताभ सिंह चौहान (डायरेक्टर & प्रोड्यूसर) आदी का साथ एवं सहयोग बना हुआ है.
Audition form – http://sachchadost.in/talentkebaapauditionform/
विनायक ए जैन लुनिया
8109913008