दिल्ली में बिजली में राहत, फिर भी आफत

बिजली के मोटे बिलों से परेशान राजधानी के लोगों का गुस्सा देखकर आखिरकार दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन ने बिजली टैरिफ के स्लैब बदलने का फैसला कर लिया है। लेकिन कमिशन ने स्लैब चेंज करने का जो प्रस्ताव रखा है, उससे ज्यादातर लोगों को बेहद कम फायदा होगा।

कमिशन ने कहा है कि इस प्रस्ताल पर 8 अक्टूबर को पब्लिक की सुनवाई होगी और उसकी राय जानने के बाद फाइनल प्रस्ताव बनाया जाएगा। नया प्रस्ताव 1 जुलाई 2012 से लागू करने की बात कही गई है।

गौरतलब है कि जुलाई से नया टैरिफ लागू हुआ था, जिसके साथ नया स्लैब भी लागू हो गया था। उससे पहले के स्लैब के मुताबिक, अगर कोई 300 यूनिट खर्च कर रहा था तो उसे शुरू की 200 यूनिट के लिए 0-200 यूनिट वाले स्लैब का रेट और बाकी की 100 यूनिट के लिए 200-400 यूनिट वाले स्लैब के रेट के हिसाब से बिल पे करना होता था।

लेकिन मौजूदा स्लैब में 200 यूनिट से थोड़ा अधिक खर्च करने पर वह पूरी खर्च की गई यूनिट का रेट 0-400 वाले स्लैब के हिसाब से लगा। इसी स्लैब के हिसाब से जब बिजली के बिल आए तो दिल्ली वालों का गुस्सा फूट पड़ा।

स्लैब बदलकर पहले जैसे करने की मांग उठी। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कमिशन से लोगों की मांग पर विचार करने को कहा था। कमिशन ने स्लैब पहले जैसा ही करने का प्रस्ताव किया है। लेकिन इसका ज्यादा फायदा नहीं मिलने वाला। क्योंकि कमिशन ने 200-400 यूनिट स्लैब का रेट भी 90 पैसा बढ़ा दिया है।

मौजूदा टैरिफ प्रस्तावित टैरिफ
यूनिट रु. प्रति यूनिट चार्ज यूनिट रु. प्रति यूनिट चार्ज
0-200 3.70 0-200 3.70
0-400 4.80 201-400 5.70
400 6.40 400 से ऊपर 6.40
error: Content is protected !!