अवंतीबाई लोधी का बलिदान दिवस मनाया

17439611_1409935689068956_744820446_nआगरा। अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्टीय अध्यक्ष आनन्द लोधी के तत्वाधान में लोधी समाज का गौरव महारानी अवंतीबाई लोधी के 159वें बलिदान दिवस पर प्रतापपुरा चैराहे पर स्थित अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया।
अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के राष्टीय अध्यक्ष आनन्द लोधी ने कहा कि लोधी समाज के युवाओं को महारानी अवंतीबाई लोधी से शिक्षा लेनी चाहिये ताकि समाज के युवाओं में राष्टभक्ति की भावना का विकास हो सके। साथ ही शासन से भी मांग की कि अवंतीबाई लोधी चैराहा शास्त्रीपुरम पर उनकी प्रतिमा लगायी जाये व 20 मार्च पर प्रथम स्वतंत्रता सेनानी के बलिदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाये।
राकेश लोधी एडवोकेट ने कहा कि लोधी समाज में व्याप्त कुरुतीयों को समाप्त करने के लिये सभी को प्रयास करना चाहिये ताकि समाज का सम्पूर्ण विकास हो सके।
इस मौके पर गुलाब सिंह लोधी, डाॅ. सुनील राजपूत, वीरेन्द्र राजपूत, मोहन सिंह लोधी, बबलू सिंह लोधी, पीतम सिंह लोधी, हरिओम लोधी, अनेक सिंह वर्मा, इत्यादि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!