अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी ने मनाया 13वां स्थापना दिवस

aagra newsआगरा। 30 जून 2017 दिन शुक्रवार को शास्त्रीपुरम स्थित अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के कार्यालय पर अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी का 13वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पदाधिकारिओं ने हवन पूजन कर देश में अमन चैन व खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के संपादक मानसिंह राजपूत एडवोकेट ने कहा कि किसी भी समाज व जाति को अज्ञानता, अशिक्षा, कूपमंण्डुकता, संकुचित विचारों और रूढिवादी भावनाओं के गर्त से निकालकर प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए उसे आधुनिक घटनाओं, ऐतहासिक गरिमामयी जानकारी और जातीय क्रियाकलापों से अवगत कराने के लिए उसमे आर्थिक, सामजिक, शैक्षिक, राजनैतिक चेतना पैदा करने के लिए तथा उसके स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पत्र-पत्रिकाओं का भारी योगदान रहता है। ऐसा ही अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी एवं परिचय पत्रिका का एक प्रयास है।
इस मौके पर ब्रह्मानंद राजपूत, अरब सिंह राजपूत, प्रभाव सिंह, दुष्यंत लोधी, धारा राजपूत, मोरध्वज राजपूत, नीतेश, राकेश, विष्णु लोधी, दीपक, मुकेश, लोकेश, दिनेश, जीतेन्द्र, राजवीर, राहुलसिंह, सोहन सिंह राजपूत, कांति प्रसाद, रोशन लाल, हरपाल सिंह, राजपाल सिंह, वेद प्रकाश, मोहर सिंह आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!