4जी स्पीड के मामले में जियो लगातार पांचवे महीने रहा टॉप पर

Reliance-Jio-Infocomm-4Gमुकेश अंबानी की रिलायंस जियो 4जी गति के मामले में दूरसंचार क्षेत्र की अन्य निजी कंपनियों के मुकाबले लगातार पांचवे महीने अब्बल रही है। भारतीय दूर संचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अनुसार जियो 4जी गति डाउन लोड के मामले में एयरटेल आइडिया और वोडाफोन के मुकाबले अपना वर्चस्व लगातार पांचवे महीने बनाये रखने में कामयाब रही है।
ट्राई के आंकड़ों के अनुसार मई में जियो ने 18.809 मेगावाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) की रफ्तार से 4जी की सेवाएं उपलब्ध करायीं है। टेलीफोन के सबसे अधिक ग्राहक रखने वाली एयरटेल इस मामले में सबसे पिछड़ी हुई है। वह केवल 8.233 एमबीपीएस की रफ्तार से 4जी डाउन लोड स्पीड ही उपलब्ध करा पा रही है।
दूसरे नम्बर पर वोडाफोन 12.297 एमबीपीएस रही है। आइडिया इस मामले में 11.685 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर है।

error: Content is protected !!